undefined

फीस बढ़ोतरी-डीएवी काॅलेज में तालाबंदी

छात्रों ने मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी के निर्णय के खिलाफ जताया आक्रोश, छात्रों के हंगामे पर काॅलेज पहुुंचे एसडीएम सदर, सात गुना फीस बढ़ाये जाने के निर्णय को बताया छात्र विरोधी, कहा-फीस बढोतरी के कारण भविष्य पर छाया है संकट

फीस बढ़ोतरी-डीएवी काॅलेज में तालाबंदी
X

मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी द्वारा फीस बढ़ोतरी का मामला लगातार गरमाहट में है। तारांचद वैदिक पुत्री डिग्री काॅलेज की छात्राओं के प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को डीएवी महाविद्यालय के छात्रों ने काॅलेज गेट पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया और फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस लिये जाने की मांग की। छात्रों द्वारा काॅलेज गेट पर ताला लगा दिये जाने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। एसडीएम सदर ने मौके पर जाकर छात्रों को समझाया। इस दौरान छात्र नेता ने एक ज्ञापन उनको सौंपा। छात्रों ने कहा कि फीस वापस नहीं हुई तो उनका भविष्य संकट में घिर जायेगा। उन्होंने सात गुना फीस बढ़ाये जाने के निर्णय को छात्र विरोधी बताते हुए कहा कि फीस वापसी तक यह आंदोलन चलाया जायेगा।

मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर की ओर से परीक्षा फीस बढ़ाए जाने के विरोध में दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं ने फैसले का मुखर विरोध जताते हुए शहर में आर्य समाज रोड स्थित डीएवी डिग्री काॅलेज में तालाबंदी की गई। छात्र नेता विशु मलिक पीनना के नेतृत्व में काॅलेज के छात्र छात्राएं एकजुट होकर शुक्रवार को काॅलेज के गेट पर पहुंचे और यहां पर फीस बढ़ाये जाने के विरोध में नारेबाजी करते हुए गेट को बंद कर ताला लगा दिया गया। काॅलेज गेट पर ही छात्रों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लगभग सात गुना परीक्षा फीस बढ़ाई जाने से संकट की स्थिति पैदा हो गई है। पहले परीक्षा का वार्षिक शुल्क एक हजार रुपये लिया जा रहा था, लेकिन अब दो सेमेस्टर की परीक्षा के लिए दो बार करीब सात हजार रुपये का शुल्क लिया जा रहा है। उनका कहना है कि परीक्षा शुल्क बढ़ाए जाने से कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यदि फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो अधिकांश विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट छा जायेगा। फीस बढ़ाने के कारण विद्यार्थियों का आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न हो रहा है।


प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम सदर परमानंद झा विद्यार्थियों के बीच पहुंचे और उन्होंने उनकी समस्या को सुनकर प्राचार्य से भी बात की। प्राचार्य ने बताया कि स्थानीय स्तर से इस मामले में कुछ नहीं हो सकता है। विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी प्रशासन को कई पत्र भेजे जा चुके हैं। फीस बढ़ोतरी पर उनको ही निर्णय करना है। इस दौरान विशू मलिक ने एसडीएम सदर को एक ज्ञापन भी सौंपा। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार के नाम सम्बोधित ज्ञापन में उन्होंने छात्रों की कई समस्याओं को उठाते हुए बताया कि सभी संकायों में परीक्षा फीस में बढ़ोतरी की गयी है। जिस कारण छात्र छात्राओं को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चैथे और द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाफल घोषित नहीं होने के कारण पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं भी नहीं चल पा रही हैं। उन्होंने छात्र हित में समस्याओं का तत्काल समाधान कराये जाने की मांग की है। इस दौरान काॅलेज परिसर में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

Next Story