पूर्व विधायक शाहनवाज को मिली जमानत, जल्द रिहाई की उम्मीद
शाहनवाज राना पर जीएसटी अधिकारियों से अभद्रता करने और फर्जी कंपनियों के जरिये टैक्स चोरी करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे

X
Dilsad Malik14 Aug 2025 3:49 PM IST
मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक शाहनवाज राना को आठ महीने बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। वह पिछले कई महीनों से जीएसटी विभाग से जुड़े एक मामले में जेल में बंद थे। शाहनवाज राना पर राणा स्टील फैक्ट्री पर जीएसटी टीम की जांच के दौरान विभागीय अधिकारियों से अभद्रता करने और फर्जी कंपनियों के जरिये टैक्स चोरी करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे।
इन्हीं आरोपों के तहत उन्हें 5 दिसम्बर 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद जेल में उनसे मोबाइल फोन बरामद हुआ और उनको यहां से चित्रकूट जिला कारागार में भेज दिया गया था। बताया गया है कि अब हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके रिहाई की प्रक्रिया जल्द पूरी होने की उम्मीद है। इस फैसले से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। समर्थकों ने हाईकोर्ट के इस फैसले पर खुशी जताई है।
Next Story