BUSINESS FRAUD-पेपर कारोबारी से हरियाणा के चार लोगों ने हड़पे 1.24 करोड़
माल मंगाने के बाद नहीं किया भुगतान, बहानेबाजी पर नाराजगी जताई तो कारोबारी को मिली जानलेवा धमकी और गालियां
मुजफ्फरनगर। जिले के एक पेपर कारोबारी के साथ व्यापार में ठगी का मामला सामने आया है। हरियाणा के चार व्यापारियों ने माल मंगाने के बाद पेपर कारोबारी के 1.24 करोड़ रुपये ज्यादा की रकम चुकाने से इंकार करते हुए धोखाधड़ी कर ली। परेशान कारोबारी ने जब भुगतान के लिए हो रही बहानेबाजी का विरोध जताया तो हरियाणा के व्यापारियों ने गाली गलौच के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की तो आरोपी हरियाणा के पिता पुत्र व्यापारी सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शहर के अहाला औलिया सर्राफा बाजार निवासी सौरभ मित्तल पुत्र मनोज कुमार साझे में रुड़की रोड पर सौरभ इंटरप्राइजेज फर्म चलाते हैं, उनकी फर्म में पेपर क्राफ्ट एवं पेपर प्रोडक्ट आदि की सप्लाई और ट्रेडिंग का काम रुड़की रोड स्थित आॅफिस से सौरभ द्वारा ही होता है। सौरभ ने एसएसपी को की शिकायत में बताया कि हरियाणा के गांव फेरूवाला स्थित आनंद पैकवेल कंपनी के पार्टनर राजिंदर आनंद और संजय आनंद निवासीगण मार्डन टाउन यमुनानगर हरियाणा, डीके इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ध्रुव आनंद पुत्र संजय आनंद निवासी गांव गोविन्दनगर यमुनानगर हरियाणा और संजय आनंद का भतीजा हितेश आनंद वित्तीय वर्ष 2020-21 में उनकी फर्म के साथ कारोबार के सिलसिले में जुड़े और पेपर प्रोडक्ट की खरीद की। शुरूआत में पेमेंट सही समय पर आता रहा और विश्वास जमा लिया गया, लेकिन माल लेने के बाद उसके बिल के एवज में धीरे-धीरे कम भुगतान करते चले गये। माल ज्यादा मंगाते और थोड़ा बहुत भुगतान कर देते। हरियाणा के कारोबारियों ने सौरभ को उनके व्हाटसएप पर कई आॅर्डर दिये, जिनके तहत उनको माल सप्लाई किया गया। इस तरह से सौरभ की फर्म का अपै्रल 2023 तक 1.33 करोड़ रुपये का भुगतान आनंद पैकवेल पर बकाया हो गया। बार बार तकादा करने के बाद भी पेमेंट नहीं किया गया।
सौरभ ने कहा कि उनकी फर्म एमएसएमई के तहत आती है और नियमानुसार 45 दिन के भीतर भुगतान होना आवश्यक है, लेकिन वो लगातार बहानेबाजी बनाने लगे। माल देना बंद किया तो ब्लैकमेल करने लगे कि माल दोगे तो ही हम भुगतान करेंगे। सौरभ के अनुसार उनकी फर्म से जीएसटी सहित खरीदे गये माल के बिलों पर आरोपी आईटीसी भी प्राप्त कर रहे हैं। उसने बताया कि लगातार तकादा करने पर उन्होंने भरोसा दिया कि कुछ दिनों में भुगतान कर देंगे। इसको पूरा करते हुए उन्होंने 1.33 करोड़ रुपये बकाया में से 42 लाख रुपये का भुगतान किया और फर्म से 27.70 लाख रुपये का माल फिर खरीद लिया। 3.62 लाख रुपये माल अपनी दूसरी फर्म डीके इंरटप्राइजेज के लिए खरीदा गया। इस माल खरीद के लिए भी जीएसटी इनपुट इन लोगों ने प्राप्त कर लिया। 27 दिसम्बर तक आनंद पैकवेल और डीके इंटरप्राइजेज पर सौरभ की फर्म का 01 करोड़ 24 लाख 40 हजार 330 रुपये का भुगतान बाकी रह गया। आरोप है कि मांगने पर भुगतान करने से इंकार करते हुए हरियाणा के चारों कारोबारियों ने सौरभ को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और 1.24 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करते हुए रकम हड़प ली। एसएसपी की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने हरियाणा के चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।