undefined

MUZAFFARNAGAR-10 करोड़ की स्मैक के साथ चार शातिर तस्कर गिरफ्तार

ऑपरेशन सवेरा के अन्तर्गत बुढ़ाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 01 किलो 15 ग्राम स्मैक बरामद

MUZAFFARNAGAR-10 करोड़ की स्मैक के साथ चार शातिर तस्कर गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए थाना बुढ़ाना पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक के साथ चार शातिर तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्मैक के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और तस्करी में प्रयुक्त आई-20 कार भी बरामद की।

एसएसपी संजय वर्मा ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन सवेरा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लगातार कार्रवाई करते हुए तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।थाना बुढ़ाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 01 किलो 15 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और तस्करी में प्रयुक्त आई-20 कार बरामद की है। बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह सफलता पुलिस को “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत मिली।


एसएसपी संजय वर्मा के अनुसार 19 अगस्त को थाना बुढ़ाना पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में मादक पदार्थ तस्कर आ रहे हैं। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया। घेराबंदी कर पुलिस ने कार सवार चारों अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अब्दुल कादिर (28) पुत्र जुल्फकार, निवासी ग्राम जिजोला थाना झिंझाना, शामली, अबरार उर्फ सोनू (30) पुत्र याकूब निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना, बाबर (28) पुत्र रिजवान निवासी कस्बा सरसावा सहारनपुर और रिहान (25) पुत्र फुरकान निवासी बघरा थाना तितावी के रूप में हुई है। बताया कि गिरफ्तार अब्दुल कादिर, बाबर और रिहान के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अबरार उर्फ सोनू का नाम पहली बार ऐसे मामले में सामने आया है।

एसएसपी के अनुसार पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि वे बरेली से स्मैक खरीदकर लाते थे और फिर अपने साथियों के जरिए फुटकर में ऊंचे दामों पर बेचते थे। इस धंधे से होने वाला मुनाफा आपस में बांट लेते थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का गिरोह काफी समय से सक्रिय था। इस कार्रवाई में थाना बुढ़ाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संदीप कुमार, ललित कुमार, मोहित कुमार, आशीष कुमार समेत हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, संजय कुमार, निर्वेश कुमार और कांस्टेबल नकुल सांगवान शामिल रहे।

Next Story