undefined

फुलत प्रेम प्रसंग हत्याकांड-युवती के पिता की भी मौत

राजू और हरिमोहन पक्ष के बीच प्रेम विवाह को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। जिसमें प्रेेमी अंकित कुमार, युवती के भाई रोहित व राहुल की मौत हो गई थी।

फुलत प्रेम प्रसंग हत्याकांड-युवती के पिता की भी मौत
X

मुजफ्फरनगर। गांव फुलत में प्रेम विवाह के बाद हुए खूनी संघर्ष में घायल युवती के पिता ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है।

रतनपुरी थाना क्षेत्र गांव फुलत में राजू और हरिमोहन पक्ष के बीच प्रेम विवाह को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। जिसमें प्रेेमी अंकित कुमार, युवती के भाई रोहित व राहुल की मौत हो गई थी। जबकि युवती के पिता हरिमोहन का मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।


सोमवार की शाम उपचार के दौरान हरिमोहन ने भी दम तोड़ दिया। इस खूनी संघर्ष में चार मौत हो गई है। गांव में चार मौत होने की घटना से लोग सकते में है। सुरक्षा की दृष्टिगत पीएसी तैनात है। रतनपुरी थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि, युवती के पिता हरिमोहन की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Next Story