एम.जी. पब्लिक स्कूल में आस्था से परिपूर्ण वातावरण में गंगा जल वितरित
चेयरमैन सतीश गोयल की ओर से धार्मिक परम्परा को जारी रखते हुए मंगलवार को गंगा जल वितरित किया गया।

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की पुण्य बेला में, सम्पूर्ण वातावरण शिवमय हो रहा है और इसी कारण भक्ति की भावना चरम उत्कर्ष पर पहुंची है, ऐसे पावन अवसर पर एम.जी. पब्लिक स्कूल में शिवरात्रि पर्व अत्यंत श्रद्धा और आस्था के साथ मनाने के लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश गोयल की ओर से धार्मिक परम्परा को जारी रखते हुए मंगलवार को गंगा जल वितरित किया गया।
सावन मास की शिवरात्रि पर्व से पूर्व एम.जी. पब्लिक स्कूल में हर वर्ष एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश गोयल की ओर से गंगा जल वितरित किया जाता है। मंगलवार को भी ऐसे ही आयोजन में शिक्षक, शिक्षिका एवं अन्य स्टाफ सदस्यों को गंगा जल उनके धार्मिक आस्था के अनुरूप पूजा-अर्चना हेतु एक विशेष भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। विद्यालय परिवार ने इस प्रेमोपहार रूपी भेंट को न केवल धार्मिक बल्कि एक आध्यात्मिक प्रेरणा के रूप में भी ग्रहण किया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति और उत्साह का वातावरण व्याप्त रहा। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक परंपरा का निर्वहन था, बल्कि गंगा जल के सहारे सभी को भारतीय सनातन संस्कृति और भगवान शिव के प्रति आस्था की गहराई से जोड़ने का एक प्रभावशाली माध्यम भी बना।