undefined

BHARAT RATNA-सरकार का आभार, किसानों की नाराजगी दूर नहीं होगीः राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वो इसके लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं, लेकिन देश के किसानों को उनकी फसलों का दाम भी मिलना चाहिए।

BHARAT RATNA-सरकार का आभार, किसानों की नाराजगी दूर नहीं होगीः राकेश टिकैत
X

मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चरण सिंह को भारत रत्न का ऐलान होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसान मसीहा को भारत रत्न दिये जाने पर वो केन्द्र सरकार का धन्यवाद करते हैं, लेकिन इससे सरकार की नीतियों को लेकर किसानों की राजनीति खत्म नहीं होगी।

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वो इसके लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं, लेकिन देश के किसानों को उनकी फसलों का दाम भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक लोग नहीं है और न ही राजनीतिक निर्णय लेते हैं। जो भी माहौल बन रहा है, उसमें जनता खुद तय करेगी कि वोट देना है या नही देना है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से किसानों की नाराजगी खत्म नहीं होगी, आज किसानों की जमीन लूटी जा रही है।

उन्होंने किसानों के लिए देश में एमएसपी गारंटी कानून बनने की वकालत करते हुए कहा कि इसके लिए देश में किसानों का संघर्ष चलता रहेगा, रालोद के पलटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोगों को जहां लाभ वहीं जा रहे हैं। कोई किसी को अपना फार्मूला नहीं बताता, बिना वोट फार्मूले के देश में कोई काम नहीं होता। सरकार किसान को खुश करने का प्रयास कर रही, तो ऐसे में किसानों की लंबित मांगों को पूरा करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भारत सरकार द्वारा पूर्व प्रधान मन्त्री स्व. चौ चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का हार्दिक स्वागत करते है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आभार व्यक्त करते हैं।

Next Story