undefined

अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कार्यवाही में आधा दर्जन वाहन सीज़, जुर्माना वसूला

इस अभियान का नेतृत्व एआरटीओ सुशील मिश्रा और टीएसआई इंद्रजीत ने किया, जिनके साथ ट्रैफिक पुलिस विभाग की टीम और भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा

अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कार्यवाही में आधा दर्जन वाहन सीज़, जुर्माना वसूला
X

मुजफ्फरनगर। जिले में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आरटीओ विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। बीते दिन भोपा-मोरना रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक ओवरलोड ट्रॉले सीज़ कर दिए गए।

इस अभियान का नेतृत्व एआरटीओ सुशील मिश्रा और टीएसआई इंद्रजीत ने किया, जिनके साथ ट्रैफिक पुलिस विभाग की टीम और भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। अभियान के दौरान परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया। सूत्रों के अनुसार, यह अभियान अवैध खनन और लगातार ओवरलोडिंग की मिल रही शिकायतों के चलते शुरू किया गया था। विभागीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसे चेकिंग अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आरटीओ विभाग की ओर से यह संदेश साफ हैरू नियम तोड़ने वालों पर अब कोई रियायत नहीं।

Next Story