हापुड़ पहुंच मंत्री कपिल देव ने मंदिरों में की साफ सफाई
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रीराम दिवाली मनाने का किया लोगों से आह्नान
मुजफ्फरनगर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की कड़ी में देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्नान पर चलाये जा रहे तीर्थ क्षेत्र मंदिर स्वच्छता अभियान को लेकर शुक्रवार को हापुड़ जनपद में पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंदिरों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए अपनों घर द्वार को सजाने और 22 जनवरी को श्रीराम दिवाली मनाने का आह्नान किया। इस दौरान उन्होंने हापुड़ में भाजपा संगठन के कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल शुक्रवार को अपने प्रभार वाले जनपद हापुड़ में पहुंचे। उन्होंने वहां पर भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे नरेन्द्र मोदी एपलीकेशन डाउनलोड अभियान के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान जनपद हापुड़ के पक्का बाग में भाजपा संगठन के द्वारा आयोजित कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नमो एप अभियान का शुभारंभ किया। नमो एप कैंप में आये लोगों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल के द्वारा एप की सम्पूर्ण जानकारी दी और उनके मोबाइल फोन में न मो एप डाउनलोड कराया गया। इसके साथ ही यहां आये क्षेत्रवासियों को मंत्री कपिल देव ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।
इससे पूर्व मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद हापुड़ में सि(पीठ माँ चंडी देवी मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ साफ-सफाई कर माँ चंडी देवी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने यहां पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को तीर्थ क्षेत्र व मंदिर स्वच्छता अभियान को पूरी आस्था के साथ चलाने के लिए पे्ररित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ और ऐतिहासिक अवसर पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए ये अभियान चलाया है, जोकि 21 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कपिल देव के साथ विधायक विजय पाल आढ़ती, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रेखा नागर व कार्यकर्तागण मौजूद रहे। मंदिर पर साफ सफाई कार्यक्रम से पूर्व हापुड़ पहुंचने पर विधायक विजय पाल आढ़ती के आवास पर मंत्री कपिल देव का भव्य स्वागत किया गया। यहां उन्होंने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके साथ ही विधायक विजय आढ़ती के आवास पर गरीब, बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किये।