देश की खातिर खून का एक-एक कतरा न्यौछावरः नरेश टिकैत
सौरम के ऐतिहासिक सर्वखाप चौपाल पर हुई खाप पंचायत में देश के लिए योगदान का प्रस्ताव पारित
मुजफ्फरनगर। गांव सौरम में ऐतिहासिक सर्वखाप मुख्यालय चौपाल में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे हालातों को लेकर शनिवार को एक आपातकाल पंचायत हुई। इसमें जाट समाज की सभी खाप के चौधरियों ने जंग के हालात के बीच देश और सेना के साथ खड़ा होने का ऐलान करते हुए कहा कि हर संकट और आपात स्थिति में खाप अपनी भूमिका निभायेंगी और गांव गांव इसके लिए एक बड़ा अभियान भी चलेगा। बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमेशा ही खापों ने देश के लिए योगदान दिया है और आज भी खाप पूरी तरह से देश के साथ खड़ी हैं, देश की खातिर खून का हर एक कतरा न्यौछावर कर दिया जायेगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालातों के बीच बने तनाव को देखते हुए देश भर में संकट और आपात हालातों में योगदान के लिए विचार विमर्श के लिए सर्वखाप पंचायत का आयोजन गांव सौरम के ऐतिहासिक चौपाल पर किया गया। इसमें जाट समाज की खापों के प्रधान, तपे और थाम्बेदारों के अलावा सामाजिक भूमि के प्रमुख लोगों ने प्रतिभाग करते हुए मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा की। बालियान खाप के मुखिया और भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि खापों ने हमेशा ही राष्ट्रवाद को सर्वाच्च स्थान दिया है। खापों का इतिहास रहा है कि जब-जब देश पर विदेशी आक्रांताओं ने आक्रमण करने की कोशिश की, तब-तब खापों ने देश के राजाओं और सरकारों के साथ मिलकर उन्हें मुँहतोड जवाब दिया है। आज भी खाप देश के लिए हर योगदान करने को तैयार हैं, इसलिए ही यह सर्वखाप पंचायत हुई, जिसमें खापों के तपे, थांबे, चौधरियों ने सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये।
पंचायत में जुटे सभी खापों के चौधरियों, तपे, थांबों ने इस संघर्ष में देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और देश की सेना खापों की जो भी जिम्मेदारी लगायेगी वह पूर्ण की जाएगी। इन परिस्थितियों में सभी खाप पूर्णरूप से आश्वस्त करती है कि लहू का एक-एक कतरा देश के लिए न्यौछावर कर देने पर एकजुटता दिखाई। निर्णय लिया गया कि 15 मई 2025 को महात्मा चौ. महेन्द्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि पर जिला मुख्यालयों पर रक्तदान किया जाएगा, यहां पर एकत्र रक्त की सभी यूनिट को देश को समर्पित किया जायेगा। ताकि यह रक्त जंग की स्थिति में उसे देश के लिए उपयोग में लाया जाए। इसके साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि देश के खाद्यान्न की स्थिति को देखते हुए सभी खापों के द्वारा इस आपदा की स्थिति में सरकार को पूर्णरूप से आश्वस्त करते हैं कि देश के किसी भी नागरिक को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। खाद्यान्न की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखेंगे।
पंचायत में मुख्य रूप से नरेश टिकैत, चौ. वीरेन्द्र सिंह, अमित बेनीवाल, चौ. सौदान सिंह, वरूण सहरावत, कमल मित्तल, चौ. सुखपाल सिंह, शरणवीर सिंह, चौ. संजय कालखंडे, रविन्द्र मलिक लांक, चौ. धर्मवीर सिंह, चौ. गजेन्द्र सिंह अहलावत, बाबा परमेन्द्र आर्य, बाबा ठा. ठाठ सिंह, प्रमोद कुमार पंवार, यशपाल सिंह बिजरोल सहित सैंकड़ों खाप चौधरी, थाम्बेदार और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।