MUZAFFARNAGAR-मतगणना पर लड़े एजेंट तो मौके पर ही होगी गिरफ्तारी
मतगणना स्थल के दो गेट ही खुलेंगे, सुबह पांच बजे मतगणना एजेंट, छह बजे कर्मचारियों को पहुंचने का निर्देश, मोबाइल और घड़ी ले जाने पर भी रहेगा प्रतिबंध
मुजफ्फरनगर। सातवें चरण का मतदान समाप्त होने और इसके बाद आये एग्जिट पोल के साथ ही सियासी उठा-पटक के बीच चल रही चर्चाओं के दौरान मतगणना का काउंट डाउन भी शुरू हो चुका है। चार जून को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सभी के सामने आने जा रहा है। ऐसे में मतगणना को लेकर जनपद में उठ रही आशंका, चिंता और आरोप प्रत्यारोप के बीच जिला पुलिस और प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था का दावा किया है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा और जीतने वाला हो या हारने वाला कोई भी हुडदंग नहीं कर पाये। मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम अपना परिणाम उगलने को तैयार है। ऐसे में डीएम और एसएसपी ने प्रत्याशियों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि गिनती को लेकर मतगणना स्थल या उसके बाहर किसी भी प्रकार का हुडदंग, विवाद या झगड़ा किया गया तो तुरंत मौके पर गिरफ्तारी होगी। मतगणना एजेंट को न मोबाइल मिलेगा और न ही कैलकुटर, वो घड़ी भी नहीं ले जा पायेंगे और पानी और हवा का प्रबंध जिला प्रशासन करेगा, पानी की बोतल न तो मतगणना कार्मिक ले जायंेगे और न ही मतगणना एजेंटों को इसकी इजाजत दी गई हैं।
चार जून के मतगणना दिवस की व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मुजफ्फरनगर और बिजनौर संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशियों, उनके मुख्य मतगणना एजेंट और प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में मीटिंग की। इस दौरान डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो टूक कहा कि मतगणना निष्पक्ष और ईमानदार व्यवस्था के बीच निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में कराई जायेगी। इसके लिए तमाम व्यवस्था की जा रही हैं। उन्होंने मतगणना के दौरान की व्यवस्था को लेकर सभी को जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी स्तर पर कोई भी अनावश्यक दबाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अरिवन्द मल्लप्पा बंगारी ने मीटिंग के बाद मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में जनपद में बिजनौर और मुजफ्फरनगर संसदीय सीटों में विभाजित छह विधानसभा सीटों के लिए 19 अपै्रल को मतदान सम्पन्न हुआ था। इसके लिए अब सातवां और अंतिम चरण भी सम्पन्न होने के बाद चार जून को मतगणना होनी है। जनपद में छह विधानसभा सीटों के लिए कूकड़ा मंडी स्थल के तीन चबूतरों पर मतगणना की तैयारी की गई। एक चूबतरे पर दो विधानसभा की मतगणना होगी।
डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही सभ्ज्ञी व्यवस्था की गई है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मतगणना के दौरान यदि कोई भी एजेंट किसी भी अनावश्यक बात पर वाद विवाद या आपस में झगड़ा करता है, तो ऐसे लोगों के साथ बेहद सख्ती की जायेगी। समझाने पर भी झगड़ा करने वाले एजेंट को वहीं से सीधा जेल भेजने का काम किया जायेगा। बताया कि मतगणना के लिए दो-दो विधानसभा के लिए एक-एक काउंटिंग ऑब्जर्वर तैनात किये गये हैं। परिणाम आने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
हीट वेव को देखते हुए मतगणना स्थल पर बड़े कूलर लगाये जा रहे हैं। एजेंट और स्टाफ को हवा पर्याप्त मिले। पीने के लिए शीतल जल की व्यवस्था प्रशासन ने अपने स्तर से की गई है। 600 शीतल जल के कैम्पर लगेंगे। मेडिकल कैम्प भी लगाया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा में मेडिकल टीम उपलब्ध रहेगी। एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। धारा 144 का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। मतगणना स्थल के अंदर या बाहर किसी को भी हुडदंग नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सुबह पांच बजे मतगणना एजेंट को कूकड़ा मंडी स्थल पर अपने आई कार्ड के साथ पहुंचना होगा। उनकी जांच के बाद उनको मतगणना स्थल पर भेजा जायेगा। साढ़े सात बजे के बाद किसी को एंट्री नहीं दी जायेगी। इसी प्रकार मतगणना कार्मिकों को सुबह छह बजे पहुंचना होगा। सुबह आठ बजे मतगणना प्रारम्भ होगी।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर केवल दो ही गेट खोले जायेंगे। इनमें गेट नम्बर एक से प्रत्याशी और मुख्य मतगणना एजेंट के साथ ही मतगणना कार्मिकों को एंट्री दी जायेगी। गेट नम्बर चार से मतगणना एजेंट को प्रवेश दिया जायेगा। सभी अपने आईडी कार्ड लेकर ही आयेंगे। किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिानिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध है। इनमें मोबाइल फोन, हाथ घड़ी, कैलकुलेटर आदि नहीं ले जाने दिया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अधिकारियों से शिकायत करें, अनावश्यक रूप से बहस और विवाद करने वाले मतगणना एजेंट के खिलाफ तत्काल ही मौके पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बिना वजब व्यवधान उत्पन्न करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
शीतल पेयजल के लिए लगेंगे चिलर वाटर टैंकर
मुजफ्फरनगर। इस साल मतगणना को लेकर प्रशासन के सामने सुरक्षा व्यवस्था और निष्पक्षता बनाने के साथ ही मौसम से निपटना भी बड़ी चुनौती है। हालांकि मौसम विभाग राहत की उम्मीद बांध रहा है, लेकिन हीट वेव को देखते हुए इस बार प्रशासन ने मतगणना स्थल पर कुछ अलग व्यवस्था की है। सबसे ज्यादा जोर शीतल पेयजल पर दिया गया है। इसके लिए पहली बार मतगणना स्थल पर चिलर वाटर टैंकर लगवाये जा रहे हैं। इनमें पानी पूरे दिन ठंडा रह सकता है। इसके साथ ही पालिका और नगर पंचायतों के वाटर टैंकर तथा शौचालय भी उपलब्ध रहेंगे। निकाय प्रभारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने पानी और शौचालयों का प्रबंध करने के लिए निकायों के अधिशासी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं। नगरपालिका परिषद् की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि पालिका के स्तर से शीतल पेयजल का प्रबंध किया जा रहा है। छह विधानसभा की मतगणना के चबूतरों पर करीब 600 ठंडे पानी के कैम्पर की व्यवस्था के साथ ही मोबाइल टॉयलेट और वाटर टैंकर का प्रबंध किया गया है। वहीं प्रशासन की ओर से तीन-चार चिलर वाटर टैंकर भी पेयजल आपूर्ति के लिए लगवाये जा रहे हैं। दूसरी ओर चाय नाश्ते और भोजन की व्यवस्था जिला पूर्ति विभाग के द्वारा की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कैम्प लगायेगा। विद्युत अधिकारियों को मतगणना स्थल को कटौती मुक्त रखने के लिए निर्देश दिये गये हैं।
दो रास्तों पर नो मेन्स जोन, थ्री लेयर में रहेगी सिक्योरिटी
मुजफ्फरनगर। मतगणना के लिए कूकड़ा मंडी स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा बंदोबसत किये गये हैं। दो हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी और केन्द्रीय सुरक्षा बलों के सहारे मतगणना कराने की तैयार है। मतगणना चबूतरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। टिकैत चौक से विश्वकर्मा चौक, कूकड़ा चौक से बालाजी चौक तक नो मेन्स जोन रहेगा, लेकिन यहां पर उन लोगों को आवागमन करने की अनुमति दी जायेगी, जो मतगणना से जुड़े कार्यों में लगे हुए हैं। 2600 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इनमें पांच एएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ ही 10 सीओ, 25 इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। इसके अलावा दो कम्पनी आईटीबीपी, एक कम्पनी पीएसी और दो प्लाटून सीआरपीएफ को तैनात किया जायेगा। गेट नंबर एक से मतगणनाकर्मी, पुलिस अधिकारी और मीडिया को प्रवेश मिलेगा। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हर सर्किल पर एक क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी। विजयी जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे। विजयी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ शांति से अपने गंतव्य के लिए जायेंगे।