undefined

NEW YEAR PARTY--आईएमए ने किया नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन

सब लोग एक दूसरे के गले मिले और नववर्ष 2024 के आगमन की बधाइयाँ दी, डाँस किया और खूब मस्ती की।

NEW YEAR PARTY--आईएमए ने किया नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन
X

मुजफ्फरनगर। नए साल की शुरुआत होने वाली है। दिसंबर के अंत के साथ ही वर्ष 2023 बीत जाएगा और नव वर्ष 2024 आ जाएगा। नया वर्ष कई उम्मीदें और आशाएं लेकर आता है। हर कोई यह उम्मीद करता है कि आने वाला साल उनके लिए सबसे अच्छा रहे, उनके सपने व लक्ष्य पूरे हों। इसी आशा के साथ वे नए साल का स्वागत बड़े ही उत्साह के साथ करते हैं। कुछ लोग नए साल के स्वागत में पार्टी करते हैं, कुछ घूमने-फिरने का प्लान करते हैं तो वहीं कुछ लोग नई-नई एक्टिविटी करके नए साल का जश्न मनाते हैं। देश-दुनिया की बात करें तो विश्व भर में नया साल मनाने का तरीका भी अलग-अलग है। सभी धर्मों में नया वर्ष भिन्न-भिन्न परंपराओं के साथ मनाया जाता है।

आईएमए मुजफ्फरनगर परिवार ने अध्यक्ष डा. हेमंत कुमार के निर्देशन में हाईवे स्थित चक्र नमस्ते द्वार पर एक नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। डा. मनोज काबरा ने संचालन किया व सचिव डा. यश अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। इसमें संगीत डान्स आदि का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सब लोग एक दूसरे के गले मिले और नववर्ष 2024 के आगमन की बधाइयाँ दी, डाँस किया और खूब मस्ती की।

इस नवर्ष मिलन समारोह मे सभी प्रमुख चिकित्सक परिवार सहित उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से डा. ईश्वर चंद्रा कोषाध्यक्ष आई॰एम॰ए॰, डा. सुनील सिंघल मीडिया प्रभारी आई॰एम॰ए॰, डा. एम आर एस गोयल, डा. एस सी गुप्ता, डा. अशोक कुमार, डा. डी एस मलिक, डा. रमेश माहेश्वरी, डा. प्रदीप कुमार, डा. राकेश खुराना, डा. सुभाष बाल्यान, डा. अशोक सिंघल, डा. आमोद कुमार, डा. हरीश कुमार, डा. सुनील चैधरी, डा. ललित बाना, डा. पंकज सिंह, डा. कुलदीप सिंह चैहान, डा. अजय पवार, डा. अनिल कक्कड़, डा. अनिल कुमार राठी, डा. संजीव सिंघल, डा. पी के चाँद, डा. सुधीर लूथरा, डा. राजेश्वर सिंह, डा. अशोक शर्मा, डा. डी के शर्मा, डा. प्रदीप गर्ग, डा. राजेंद्र ठकराल, डा. संजीव जैन, डा. मनीष गुप्ता, डा. अखिल गोयल, डा. अजय सिंघल, डा. रोहित गोयल, डा. नीरज सिंघल, डा. सि(ार्थ गोयल, डा. आशीष बालियान, डा. विकास गर्ग, डा. अभिषेक गौड़, अनिल कुमार पैथो, डा. अरविंद सैनी, डा. गौरव निर्वाल, डा. विवेक अरोड़ा, डा. मनु गर्ग आदि व डा. ललिता महेश्वरी, डा. निशा मलिक, डा. अनीता शर्मा, डा. रेणु अग्रवाल,डा. दीप शिखा जैन, डा. मंजु गुप्ता, आदि महिला चिकित्सक सदस्य परिवार सहित काफी संख्या में उपास्थित थे। अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा ।

Next Story