undefined

MUZAFFARNAGAR-नाले में गिरने से मासूम बालक की मौत, परिवार में कोहराम

मौहल्ला उत्तरी रामपुरी में देर रात हुई दुखद घटना, पुलिस को नहीं दी गई बालक की मौत की सूचना, नाला बंद कराने की मांग

MUZAFFARNAGAR-नाले में गिरने से मासूम बालक की मौत, परिवार में कोहराम
X

मुजफ्फरनगर। शहर के रुड़की रोड पर पालिका के एमआरएफ सेंटर के पास झुग्गी-झोपड़ियों में जीवन निर्वाह कर रहे खानाबदोश परिवार के मासूम बच्चे की नाले में गिरकर डूबने से मौत हो गई। यह नाला पालिका के द्वारा ही बनवाया गया था, जिसको बस्ती के बीच ही खुला छोड़ दिया गया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम है तो वहीं लोगों में पालिका प्रशासन के प्रति भी आक्रोश है, उन्होंने नाले को बंद कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।


शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड पर पुलिस चौकी और पालिका के एमआरएफ सेंटर के पास ही उत्तरी रामपुरी में मुख्य मार्ग पर सैंकड़ों खानाबदोश परिवार झुग्गी-झोपड़ियों में रहकर दयनीय अवस्था में अपनी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह परिवार मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। इसी बस्ती में एक परिवार के साथ दुखद हादसा हो गया। इस परिवार का तीन साल का मासूम बच्चा, किसी की लापरवाही और अनदेखी का शिकार हो गया। लोगों ने बताया कि बस्ती के बीच ही पालिका के द्वारा कई वर्ष पूर्व जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया गया था, जिसको खुला छोड़ दिया गया। इस नाले की कभी सफाई भी पालिका के द्वारा नहीं कराई जाती है, यह गन्दगी और पानी से भरा हुआ है। यहां रहने वाले जाॅनी का पुत्र इसी नाले की भेंट चढ़ गया।

मासूम बालक के पिता जाॅनी ने मीडिया कर्मियों को हादसे के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती के सभी परिवारों के बच्चे यहां से गुजर रहे खुले नाले के आसपास ही खेलते रहते हैं, बीती रात उनका तीन साल का बेटा भी अन्य बच्चों के साथ यहां पर खेल रहा था। इसी बीच बच्चा वो ना जाने कैसे नाले में गिर गया। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं मिली। नाला गहरा होने के कारण उनको पुत्र डूब गया। घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई तो उसका शव नाले में पड़ा मिला। जाॅनी ने बताया कि इस घटना के बाद न तो वार्ड सभासद और न ही कोई अधिकारी या दूसरे लोग बस्ती में पहुंचे। यहां पर बस्ती के बीच ही गन्दगी से लबालब खुला नाला है, इसका निर्माण पालिका के द्वारा कराया गया था।

जाॅनी का कहना है कि निर्माण के दौरान ठेकेदार को भी इसे बंद करने के लिए कहा गया था, उस समय बताया गया था कि यहां बस्ती के पास नाले पर स्लैब डालकर बंद कराया जायेगा, लेकिन नाला बंद नहीं हो पाया। जाॅनी ने मांग करते हुए कहा कि हादसे में उनका बेटा तो चला गया, लेकिन ऐसा किसी दूसरे परिवार के साथ न हो, इसके लिए जिला प्रशासन को यह नाला बंद कराना चाहिए। यहां आगे भी खुला नाला होने के कारण ऐसे हादसे होने की संभावना बनी रहेगी। शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान ने बताया कि बच्चे की मौत के बारे में परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना ही नहीं दी है। वहीं जाॅनी ने बताया कि नाले से बच्चे के मिलने के बाद उसको अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस कार्यवाही किये बिना ही उसका आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। बस्ती के दूसरे लोगों ने खुले नाले को लेकर कड़ा आक्रोश जताया है और जिला प्रशासन से इस मामले में कार्यवाही करने तथा नाला बंद कराने की मांग की गई।

Next Story