MUZAFFARNAGAR--प्रतिबंधित हलाल उत्पादों की जांच शुरू, माॅल पर लगा छापा
हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थों एवं उत्पादों की बिक्री पर योगी सरकार ने लगाया है बैन, मोर हाइपर मार्ट माॅल से दालों के पैकेट जब्त, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के अफसरों ने की औचक कार्यवाही, हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री न करने को किया जा रहा जागरुक
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा हलाल प्रमाणन वाले उत्पादों पर प्रतिबंध लगाये जाने के साथ ही प्रदेश भर में छापामार अभियान शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में मंगलवार को हलाल प्रमाणन वाले उत्पादों की बिक्री को रोकने के लिए टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी। टीम के अफसरों ने शहर के रेलवे रोड स्थित एक माॅल पर छापा मारा और वहां पर पैक्ड हलाल प्रमाणन वाले खाद्य पदार्थों एवं अन्य उत्पादों को बरामद करते हुए उनको जब्त किया तथा सैम्पल लिये। इसके साथ ही विभागीय टीम ने जनपद में हलाल प्रमाणन वाले उत्पादों की बिक्री नहीं करने की अपील करते हुए इसको लेकर जागरुक भी किया है।
हलाल प्रमाणित मुहर लगाकर बेचे जा रहे उत्पादों पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार के फरमान का पालन कराने को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को विभाग के मुख्य खाद्य निरीक्षक विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम ने शहर के रेलवे रोड पर स्थित मोर हाइपर मार्ट माल में छापा मारकर हलाल प्रमाणित दाल के पैकेट जब्त किए। दाल के पैकेट एक नामचीन कंपनी के हैं, जिनकी माॅल में बिक्री हो रही थी। इसके साथ ही अन्य उत्पादों की भी जांच पड़ताल की गई। जब्त किये गये हलाल प्रमाणन वाले उत्पादों को लेकर अब विभाग ने कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डा. चमनलालके अवकाश पर होने के कारण टीम का पूरा नेतृत्व मुख्य खाद्य निरीक्षक विवेक कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश में हलाल प्रमाणित युक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण, भंडारण, विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 नवम्बर को आदेश जारी करते हुए हलाल प्रमाणन व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाया था। इसी के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की अपर मुख्य सचिव अनीता सिंह ने ऐसे खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसी आदेश के तहत मंगलवार को जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से गठित टीम ने माॅल में छापा मारा। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रखी जायेगी और आगामी दिनों में जनपद में दूसरे स्थानों पर चलाये जा रहे माॅल, बड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी होगी। विवेक कुमार ने बताया कि आज केवल मोर हाइपर मार्ट माॅल पर छापा मारा गया है। इस दौरान माल में हलाल प्रमाणित मुहर लगाकर दाल की बिक्री होती मिली। जिस पर टीम ने अरहर, मूंग और चना दाल सहित अन्य दालों के पैकेट जब्त कर लिए गए। उन्होंने बताया कि इन दालों की मार्केटिंग करने वाले कंपनी को भी विभागीय नोटिस भेजा जायेगा। साथ ही यहां से बरामद खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग भी कराई गई है, जिसको लैब में जांच के लिए भिजवाया जायेगा।