undefined

जयंत के आरएलडी आई रे, गीत बजाने पर लगाई रोक!...एडीजी ने आदेश देकर कहा-ये गाने बजे तो.....

मुजफ्फरनगर में नहीं मनेगी पुलिस की तिल्हैंडी, लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी अभिषेक सिंह ने जारी कर दिया फरमान, सोमवार को ही रंग खेलेंगे खाकी वर्दीधारी।

जयंत के आरएलडी आई रे, गीत बजाने पर लगाई रोक!...एडीजी ने आदेश देकर कहा-ये गाने बजे तो.....
X

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ता जा रहा है। पुलिस चुनाव और त्यौहारों को लेकर अलर्ट मोड पर चल रही है। 25 मार्च को दुल्हैंडी पर होली का रंग खेला जाएगा। इसके साथ ही जनपद में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन के दो दिन शेष रहने पर पूरी गहमागहमी का आलम रहेगा। ऐसे में पुलिस की तिल्हैंडी पर रोक लगा दी गई है। वहीं होली के अवसर पर हुडदंग को रोकने के लिए पुलिस ने डीजे पर बजाये जाने वाले कुछ गानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए एडीजी मेरठ जोन ने सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिये हैं।

होली के त्यौहार और चुनावी दौर के बीच राजनीतिक या आपसी विद्वेष के चलते किसी भी अनहोनी को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इस बाबत गाइडलाइन जारी की गई है। मेरठ जोन के सभी जिलों में थाना स्तर पर सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया है। एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने सभी जिलों के लिए आदेश जारी किये है।। इसमें होली के अवसर पर अश्लील, आपत्तिजनक और सांप्रदायिक गाने बजाने पर कार्रवाई की हिदायत दी गई है। आचार संहिता के दौरान कोई भी व्यक्ति हथियार का प्रदर्शन नहीं करेगा। हथियार को घर में ही रखना होगा।


इस सम्बंध में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस की तरफ से स्पष्ट निर्देश हैं कि इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है। चेतावनी दी कि अगर कानून- व्यवस्था बिगड़ी तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। होली के मौके पर डीजे पर अश्लील या किसी राजनीतिक पार्टी के गाने नहीं बजेंगे। डीजे बजाने वाले शर्तों के अनुसार ही डीजे बजाएंगे। इस दौरान डीजे और अन्य कार्यक्रमों की निगरानी में पुलिस मित्र लगाए गए हैं। हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक मेसेज, फोटो, कमेंट, बैनर, पोस्टर आदि अपलोड नहीं किए जा सकेंगे। कोई भी व्यक्ति, समूह, संस्था या ग्रुप एडमिन या अन्य सोशल मीडिया इलेक्ट्रानिक संसाधन जैसे मोबाईल, कंप्यूटर, फेसबुक, ई-मेल, व्हाट्सएप एवं अन्य प्रकार के संचार साधनों पर किसी दल, धर्म, जाति, सम्प्रदाय, संस्था व्यक्ति विरोधी एवं आम लोगों की भावना भड़काने व कानून व्यवस्था के खिलाफ कंटेंट अपलोड नहीं करेगा। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपत्तिजनक और अश्लील गीत बजाने वालों पर कार्रवाई होगी। वहीं एसपी सिटी ने बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद में पहले चरण में चुनाव होना है और होली के बाद मंगलवार 26 और बुधवार 27 मार्च को नामांकन होने है। ऐसे में पुलिस कर्मियों के द्वारा 26 मार्च को मनाये जाने वाला तिल्हैंडी फाग त्यौहार को रद्द कर दिया गया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस कर्मियों को भी 25 मार्च को ही दोपहर के बाद होली का त्यौहान मनाने के निर्देश दिये गये हैं।

Next Story