कैराना विधानसभा-ऊन के वोटरों में नहीं दिखा जोश, गन्दराऊ ने कर दी हद
कैराना लोकसभा चुनाव के दौरान कैराना विधानसभा सीट के 303 बूथों पर 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, 88 बूथों पर पड़े 70 फीसदी से ज्यादा वोट
मुजफ्फरनगर। पड़ौसी जनपद शामली की कैराना लोकसभा सीट पर शुक्रवार को हुए मतदान के आंकड़े बाहर आने लगे हैं। यहा कैराना विधानसभा सीट पर हुई वोटिंग का बूथवार आंकड़ा अप्रत्याशित रहा है। इस सीट पर बने 324 पोलिंग बूथों में से 21 बूथ ऐसे रहे हैं, जहां 50 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई है, जबकि 88 पोलिंग बूथों पर 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। ऊन के मतदाताओं में जहां वोटिंग को लेकर उत्साह की कमी नजर आई, वहीं गन्दराऊ के मतदाताओं ने वोट देने में हद कर दी।
कैराना विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदान पोलिंग बूथ संख्या 114 डीएवी इंटर कॉलेज कमरा नम्बर 16 ऊन में हुआ है। यहां पर 32 प्रतिशत वोटिंग हुई है, यहां पंजीकृत 971 मतदाताओं में से केवल 318 ने ही वोट डाले हैं। जबकि सर्वाधिक 85.11 प्रतिशत मतदान पोलिंग बूथ संख्या 185 प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर 1 गन्दराऊ में हुआ है। यहां पंजीकृत 1209 वोटरों में से 1029 ने अपने वोट डाले। ऊन के साथ ही नंगला राई, कंडेला, ऊंचा गांव और शेखपुरा ऐसे रहे हैं, जहां के बूथों पर 50 या 40 फीसदी से कम मतदान हुआ है। जबकि घिस्सुगढ़, तिसंग, तितरवाडा, गन्दराऊ, कुकरहेडी, अकबरपुर सुन्हैटी सहित नौ पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जहां 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं। कैराना विधानसभा में कुल 326982 वोटरों में से 208733 ने अपने वोट डाले हैं। यहां का मतदान प्रतिशत 63.84 प्रतिशत रहा है।
कैराना विधानसभा क्षेत्र में हसन परिवार का खासा दबदबा माना जाता है। यहां पर पूर्व सांसद मुनव्वर हसन और तबस्सुम बेगम के पुत्र नाहिद हसन ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की है। 2022 के विधानसभा चुनाव में तो नाहिद ने जेल में रहते हुए ही चुनाव जीता और हैट्रिक लगाई। उनकी बहन इकरा हसन ने इस चुनाव में पूरी तरह से उनका प्रचार संभाले रखा और अकेले अपने दम पर वो अपने भाई को जेल से चुनाव में जीत दिलाने में कामयाब रही। भाई को जिताने के बाद अब वो खुद अपने दादा, पिता और मां की विरासत को संभालने के लिए कैराना लोकसभा में उतरी और दमदारी के साथ चुनाव लड़ा है। अब देखना ये है कि दिल खोलकर वोट करने वाली कैराना की जनता ने किसका राजतिलक करने का काम किया है। फैसला 04 जून को होने जा रहा है।