undefined

MUZAFFARNAGAR--धूमधाम से निकली खाटू श्याम की शोभायात्रा

मंत्रियों ने भक्तों के साथ हेलीकाप्टर से की बाबा श्याम के रथ पर फूलों की बारिश

MUZAFFARNAGAR--धूमधाम से निकली खाटू श्याम की शोभायात्रा
X

मुजफ्फरनगर। शहर में गुरूवार को भगवान श्री खाटू श्याम अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए नयनाभिराम श्रृंगार के साथ स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले। श्री खाटू श्याम के दर्शन करने को लेकर भक्तों में असीम उत्साह नजर आया। उनकी शोभायात्रा में हजारों भक्त उमड़े, महिलाओं की पूरी टोली बाबा श्याम के धार्मिक रसधार में बही जा रही थी। भजनों की धुनों पर भक्त जमकर डांस कर रहे थे। शोभायात्रा में श्री खाटू श्याम का दरबार सभी को आकर्षिक कर रहा था। महिला हो या पुरुष सभी भगवान खाटू श्याम के इस दरबार के साथ अपनी सेल्फी लेते नजर आये। शोभायात्रा के कारण पूरा शहर ही बाबा श्याम के भक्तिरस में डुबकी लगाते हुए नजर आया। मंत्रियों ने भक्तों के साथ हेलीकाॅप्टर से बाबा श्याम के रथ और उनके साथ चल रहे भक्तों पर फूलों की बारिश की।


श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा इस वर्ष 2 वां श्री श्याम वन्दना महोत्सव व विशाल शोभा यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि आज प्रातः 10 बजे से श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा मातावाला मन्दिर से प्रारम्भ हुई। इसमें मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, उद्यमी भीमसैन कंसल, भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य अंकुर दुआ, भाजपा नेता अचिंत मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। यह शोभायात्रा सैंकड़ों भक्तों के साथ गऊशाला रोड़ से भोपा रोड़, गांधी कालोनी मेन रोड़ गली नं. 13, गुरुद्वारे के सामने से गांधी कालोनी पुल से अंसारी रोड़ व मोती महल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड़, शिव चैक से होती हुई, जानसठ फ्लाईओवर से होते हुये रामलीला भवन निकट नई मण्डी कोतवाली पर सम्पन्न हुई।


यात्रा का मुख्य आकर्षण हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा रही। यह हेलीकाॅप्टर आज पुलिस लाइन पर पहुंचा। यहां से केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भीमसेन कंसल, अचिन्त मित्तल, विशू तायल, वैभव जैन हेलीकाप्टर में सवार हुआ और भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में घोड़े, चार बैण्ड, ढोल पार्टी, नासिक ढोल पार्टी, 10 झाँकी, आतिशबाजी, डीजे आकर्षण का केन्द्र रहे। कई स्थानों पर भक्तों ने बाबा श्याम के भण्डारे का आयोजन किया। श्याम बाबा स्वर्णरथ पर विराजमान होकर अपने प्रेमियों को दर्शन देने के लिए पहुंचे तो भक्तों की भक्ति ने भी असीम उत्साह दिखाया।


उन्होंने बताया कि 07 अक्टूबर 2023 को श्याम बाबा का विशाल संकीर्तन रामलीला मैदान निकट नई मण्डी कोतवाली में होगा, जिसमें श्याम प्रेमियों को बाबा का विशाल दरबार अलग रूप में देखने को मिलेगा, दरबार कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा तैयार किया जायेगा। जयपुर से भजन गायिका रजनी राजस्थानी एवं कोलकाता से प्रथम बार यहां आने वाले भजन गायक तुषार चैधरी अपने भजनों से बाबा को व सभी श्यामप्रेमियों को रिझायेंगें। शोभायात्रा के आयोजन में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जयभगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल एवं श्याम परिवार सुखी परिवार के सभी एकादशी सदस्य आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा।

Next Story