MUZAFFARNAGAR---लाभांश नहीं बढ़ाया तो खाद्यान्न वितरित नहीं करेंगे कोटेदार
उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद् ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद् के तत्वावधान में शुक्रवार को राशन डीलरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया, जिसमें राशन डीलरों ने कहा कि यदि उनका लाभांश देश के दूसरेे राज्यों की भांति नहीं बढ़ाया गया तो वो खाद्यान्न वितरित नहीं करेंगे।
सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद् के जिलाध्यक्ष घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में राशन डीलर डीएम कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं का समाधान मांगा। परिषद् की ओर से कहा गया कि सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन विक्रेता ईमानदारी के साथ लोगों को खाद्यान्न वितरित कर रहे हैं। कोरोना के समय और इसके बाद महीने में प्रधानमंत्री अन्न योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण किया जा रहा है, लेकिन देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले यूपी में राशन डीलरों को लाभांश बहुत कम मिल रहा है।
यहां पर 90 रुपये प्रति कुंतल की दर से लाभांश पर हम काम कर रहे हैं, लेकिन महंगाई के दौर में इस पर गुजारा नहीं होता है। जबकि हरियाणा, केरल और गोवा में 200 रुपये, महाराष्ट्र में 150 रुपये और राजस्थान में 125 रुपये प्रति कुंतल की दर से लाभांश मिलता है। गुजरात में तो राशन डीलरों को एकमुश्त 20 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में दूसरे प्रदेशों की भांति लाभांश देने की व्यवस्था लागू की जाये। परिषद् के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि लाभांश नहीं बढ़ाया जाता है तो आगामी वित्तीय वर्ष 01 अपै्रल से वो सभी प्रदेश भर में खाद्यान्न वितरित नहीं करेंगे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से घनश्याम शर्मा, विपिन कुमार, भोला, एके गर्ग, ठा. सुन्दर सिंह, सीमा देवी, शिव कुमार, मौ. यासीन, मौ. फुरकान, गोहर रजा सहित अन्य राशन डीलर मौजूद रहे।