undefined

भीषण सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम

ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारी, भूसे की ट्रॉली के नीचे दबे मजदूर ने तोड़ा दम

भीषण सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम
X

शामली। जनपद शामली के झिंझाना थानाक्षेत्र में सोमवार देर रात सरूरपुर में भीषण हादसा हुआ। थाना क्षेत्र के गांव पारसी के पास हुए भीषण सड़क हादसे में भूसे की ट्रॉली के नीचे दबकर जिजौला निवासी मजदूर कादिर पुत्र असगर की मौत हो गई। पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।

कादिर अपने दो साथियों के साथ भूसा लेकर करनाल के सीतामाई से मेरठ की सिसौली स्थित अखानंदा गौशाला जा रहा था। साथ में मजदूरी के लिए गए रशीद पुत्र सत्तार निवासी चौसाना और शाकिब पुत्र अजीज निवासी जिजौला भी ट्रैक्टर पर सवार थे। रशीद मडगार्ड पर और शाकिब ट्रॉली पर बैठा था। टक्कर की भयावहता से कादिर घबराकर ट्रैक्टर से कूद गया, लेकिन दुर्भाग्यवश ट्रॉली के नीचे दब गया। दोनों साथी किसी तरह बाल-बाल बच गए। हादसे के तुरंत बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हाइड्रा मशीन बुलवाई गई, मगर ट्रॉली की रस्सियां कमजोर होने के कारण शव निकालने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

करीब तीन घंटे बाद, देर रात दो बजे कादिर के शव को ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला गया। शव को रात्रि चार बजे गांव लाया गया, जहां पूरे गांव में मातम छा गया। कादिर अपने पीछे पत्नी और तीन मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह परिवार का इकलौता सहारा था और अब पूरे परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि कादिर श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर था, इसलिए सरकार को परिवार के भरण-पोषण के लिए सहायता प्रदान करनी चाहिए।

Next Story