undefined

एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा लखीमपुर, पलिया में बनेगा एयरपोर्टः योगी

एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा लखीमपुर, पलिया में बनेगा एयरपोर्टः योगी
X

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी पहुंचे योगी ने निकाय चुनाव में प्रचार में हुई जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सभी लोगोें को लेकर चलती है और विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। सीएम योगी ने भारत माता की जय का नारा लगाकर अपने संबोधन का शुरुआत की। कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात गोला गोकर्णनाथ की भूमि को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में लखीमपुर की जनता ने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास किया। इसके लिए सभी मतदाताओं को आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लखीमपुर खीरी को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। यहां की एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित जाएगा। इससे लखीमपुर खीरी से भी दिल्ली और लखनऊ के लिए वायुसेवा उपलब्ध होगी। टूरिस्ट आएंगे, होटल बनेंगे। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे क्षेत्र में खुशहाली आयेगी और हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान होगी।

Next Story