अनिल दुजाना गिरोह के बदमाशों से बुढ़ाना में देर रात मुठभेड़
25-25 हजार के इनामी दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए घायल, गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विज्ञाना मार्ग पर बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई। इस दौरान अनिल दुजाना गैंग के दो सक्रिय और कुख्यात अपराधी अरुण व साहिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर उपचार हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नोएडा निवासी अरुण और साहिल के रूप में हुई है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार ये दोनों हाल ही में जिला संभल में हुई मिनी बैंक लूट की घटना में शामिल थे। यही नहीं, इन पर लूट, चोरी, रंगदारी मांगने, गैंगस्टर एक्ट और अन्य संगीन धाराओं में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अपराधी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अनिल दुजाना गैंग से जुड़े हुए हैं और लंबे समय से पुलिस को चकमा देते आ रहे थे।
पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि संभल लूटकांड के आरोपी बदमाश बुढ़ाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में नाका बंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया। रात के वक्त एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस टीम को देखते ही बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भागने लगे। पुलिस ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का विस्तृत आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इनसे पूछताछ के आधार पर उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी न सिर्फ संभल लूट, बल्कि अन्य कई जिलों में रंगदारी और लूट की वारदातों में शामिल रहे हैं। अनिल दुजाना गैंग का नेटवर्क पश्चिमी यूपी के कई जिलों में फैला हुआ है, और ये दोनों उसकी ओर से सक्रिय रूप से वारदातों को अंजाम दे रहे थे।