undefined

महाराजा अग्रसैन ने धर्म और अहिंसा का संदेश दियाः कपिल देव

वैश्य अग्रवाल महासभा ने मनाई महाराजा अग्रसैन की जयंती, मंत्री संजीव बालियान ने किया महाराज के आदर्श अपनाने का आह्नान

महाराजा अग्रसैन ने धर्म और अहिंसा का संदेश दियाः कपिल देव
X

मुजफ्फरनगर। वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति वैश्य कुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की जयंती रविवार को धूमधाम से आशीर्वाद बैंकट हाल में बनाई गई। इसमें मुख्य अतिथि के रुप मे डा. संजीव बालियान केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सुनील सिंघल द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नवनीत कुच्छल व समीर मित्तल द्वारा किया गया। छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का कार्य धर्मेंद्र तायल के द्वारा कराया गया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। डा. संजीव बालियान ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के जनक माने जाते हैं। उनका एक रुपया एक ईंट का सि(ांत आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक है, हमें उनके जीवन से परस्पर सहयोग की शिक्षा लेनी चाहिए। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन परस्पर सहयोग के सि(ांत पर आधारित रहा है। उन्होंने हमेशा अपने जीवन में धर्म और अहिंसा का पालन किया। वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सुनील सिंघल के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। तथा इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया।


इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता हुई जिसमें करीब 170 बच्चों ने भाग लिया। इसमें विभिन्न विभागो मे अभिराज, नंदिता नित्या, व्योम, माही, मान्या, अहम, नैना, आन्या, वंशिका, मनिका, किशोरी, राधिका, समीक्षा विजेता रहे। तत्पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता में 125 बच्चों ने भाग लिया। 150 बच्चे मेधावी छात्र-छात्र सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। इनको संजीव बालियान, कपिल देव और विश्वरतन शारदेन, अजय मित्तल मैपल्स व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता मे विभिन्न विभागों में वृंदा, अनिका अरणा, अन्या, खुशी, अवनी, नैना, मान्या गुप्ता, ईशा, नंदनी खुशी चारु रहे। इनको मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। बूगी वूगी कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहन डांस स्टेज शो के रूप में प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में आकाश कुमार, गिरीश अग्रवाल, विश्व बंधु गोयल, प्रदीप गोयल, शेखर सिंघल, अवनीश मोहन तायल, राजेश गोयल, प्रेम प्रकाश, सतीश गोयल सर्राफ, पीयूष गोयल मूलचन्द रिसोर्ट, पंकज अग्रवाल, अमित गोयल, सचिन बिंदल, नीरज बंसल, श्रवण गर्ग, पराग गोयल, अशोक कंसल, अंजू अग्रवाल, रजत गुप्ता आर्किटेक्ट, अर्जुन अग्रवाल, वेद मंगल, उपेन्द्र बंसल, पंकज गर्ग सूटिंग, विश्वरत्न शारदेन, डा. एम आर एस गोयल, डा. दीपक गोयल, अजय मित्तल, रघुराज गर्ग, भीमसेन कंसल, राकेश बिंदल, अभिनव आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक समीर मित्तल रहे तथा इस कार्यक्रम में अशोक प्रकाश, विजय गुप्ता, सुनील सिघल, नवनीत कुच्छल, गोपाल मित्तल, धर्मेन्द्र तायल, सुमित गर्ग, राजीव बंसल, पवन सिंघल, मामचंद अग्रवाल, राकेश तायल, दीपक सिघल, अजय गुप्ता, नीरज अग्रवाल, अश्वनी बंसल, नीलू मित्तल, नितिन गोयल, नरेश चंद मित्तल, शशिकांत मित्तल, सुनील बंसल, राकेश अग्रवाल, मुनेश सिंघल, डा. विकास गर्ग, सुरेश चंद, आयुष गुप्ता, अमित गुप्ता, अमित गोयल, राहुल गुप्ता, नीरज गोयल आदि का सहयोग रहा।

Next Story