प्रदूषण को लेकर 6 फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्यवाही, 35 कोल्हुओं को नोटिस
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रतिबंधित पाॅलीथिन वेस्ट के मामले में आरोपियों के खिलाफ 28 मुकदमे दर्ज कराये
मुजफ्फरनगर। जनपद में वायु और प्लास्टिक वेस्ट के प्रदूषण को रोकने के लिए 6 फैक्ट्रियों और 35 कोल्हुओं पर कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी कर जुर्माना लगाये जाने के साथ ही जनपद में दूसरे राज्यों से प्रतिबंधित प्लास्टिक वेस्ट लाकर व्यापार करने के मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा 28 मुकदमे दर्ज कराये हैं। इस मामले में वर्तमान में भी कार्यवाही जारी रखने का दावा विभागीय अफसरों ने किया है।
दरअसल, जनपद में प्रदूषण फैलाये जाने और आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करने के मामले में आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक निवासी पीनना ने 4 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत की थी। सुमित ने आरोप लगाया था कि जनपद में करीब 30 फैक्ट्रियों में टायर जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से प्रतिबंधित पाॅलीथिन का वेस्ट लाकर यहां पर ईंधन के रूप में बेचा जा रहा है। और इससे भी प्रदूषण फैल रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने कार्यवाही की मांग की थी।
इस मामले में सहारनपुर कमिश्नर ने जिलाधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के आदेश जारी करते हुए रिपोर्ट मांगी थी। मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने शिकायत के लिए जवाब दिया है। इसमें बताया गया कि जनपद में 6 फैक्ट्रियों में निरीक्षण के दौरान प्रदूषण फैलाने की शिकायत को सही पाया गया है, इनमें पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के लिए तीन फैक्ट्रियों पर दस-दस लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 35 कोल्हुओं में प्रतिबंधित पाॅलीथिन वेस्ट जलाने का मामला पकड़ने जाने पर इनके खिलाफ कार्यवाही के लिए उप जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है, जबकि प्रतिबंधित प्लास्टिक वेस्ट का भंडारण करने के मामले में 28 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज कराये गये हैं।