MUZAFFARNAGAR-अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही, तीन जेसीबी और सात ट्रैक्टर किए जब्त
एसडीएम सदर परमानंद झा के नेतृत्व में टीम ने शहर कोतवाली और छपार क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर रात्रि में छापामार कार्यवाही
मुजफ्फरनगर। जनपद में मिट्टी की खनन जोरों पर चल रहा है। खनन माफियाओं पर कार्रवाई के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में एसडीएम सदर परमानंद झा के नेतृत्व में टीम ने शहर कोतवाली और छपार क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर रात्रि में छापामार कार्यवाही करते हुए तीन जेसीबी मशीन और सात ट्रेक्टर ट्रालियों को पकड़कर सीज किया है।
एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि गुरूवार को वह छपार पुलिस टीम को लेकर गांव खोजा नंगला में पहुंचे, जो धडल्ले से खनन चल रहा था। टीम को देख खनन करने वाल अपनी मशीनों को छोड़कर वहां से भाग गए। मौके से एक जेसीबी मशीन और चार ट्रैक्टर ट्राली का जब्त किया गया है, इसके अलावा पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव धमात के पास वाले क्षेत्रों में भी खनन होता मिला। वहां भी माफिया अपनी मशीनें छोड़ भाग गए। वहां से एक जेसीबी मशीन सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। इसके साथ ही शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में भी छापा मारकर अवैध खनन पकड़ा गया। टीम को देखकर लोग भाग गये। यहां से भी एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गयी। इस अभियान में कुल तीन जेसीबी और सात ट्रैक्टर ट्रालियां एवं अन्य सामान टीम ने जब्त करते हुए सीज किया है। एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि किसकी जमीन में खनन चल रहा था, इसकी जांच की जा रही है। सभी पर कार्रवाई की जाएगी।