undefined

छपार में व्यापारी पर हमले के विरोध में बाजार बंद

दुकानदारों ने गोलीकांड पर जताया आक्रोश, दुकानों पर लिखा बिकाऊ है, थाना प्रभारी ने व्यापारियों को समझाया

छपार में व्यापारी पर हमले के विरोध में बाजार बंद
X

मुजफ्फरनगर। छपार में व्यापारी अनुज गोयल गोलीकांड के विरोध में मंगलवार को हाईवे पर आक्रोश नजर आया। इस हमले से नाराज छपार हाईवे के दुकानदारों ने बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए असुरक्षित वातावरण का आरोप लगाकर अपनी अपनी दुकानों पर दुकान बिकाऊ है, लिखकर गुस्सा प्रकट किया। व्यापारियों के इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे उन्होंने दुकानदारों का समझाने का प्रयास किया। इस मामले में कपड़ा व्यापारी पर हमला करने वाले आरोपी युवक की गिरफ्तारी और सख्त कार्यवाही की मांग की गयी है।

बता दें कि गांव छपार में पीठबाजार में 30 वर्षीय अनुज गोयल पुत्र सुनील गोयल की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। गत सोमवार शाम के समय वह अपने छोटे भाई तनुज के साथ दुकान पर बैठा हुआ था। आरोप है कि इसी बीच वहां पर पहुंचे पड़ोस के ही सतीश के बेटे मुकुल पाल ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे गले व पेट में दो गोली लगने से अनुज लहूलुहान हो गया, जबकि तनुज ने काउंटर के नीचे छिपकर जान बचाई थी। आरोपी मुकुल फायरिंग करता हुआ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल अनुज को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया था। मेरठ में उसका उपचार किया जा रहा है।


पुलिस ने आरोपी के पिता सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर ही बना हुआ है। सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि पुलिस को तनुज ने फोन कर सूचना दी थी कि उसके बड़े भाई को पड़ोसी मुकुल ने गोली मारकर घायल कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से घटना तस्दीक हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच वर्ष 2019 में लड़की को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें घायल अनुज का भाई तनुज जेल भी गया था, जिसको लेकर उनमें विवाद चला आ रहा था, फिलहाल घटना में यही कारण नजर आ रहा है। हमलावर की तलाश में तीन टीमों का गठन किया गया है। जांच की जा रही है। आरोपी मुकुल देहरादून से आया था। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण व्यापारियों में दहशत और गुस्सा बना हुआ है। मंगलवार को सुबह इस घटना को लेकर छपार हाईवे पर व्यापार करने वाले दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर हाईवे पर ही टैंट लगाकर धरना शुरू कर दिया। कई दुकानों पर व्यापारियों ने दुकान बिकाऊ है, लिखकर असुरक्षित वातावरण होने की ओर इशारा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नाराजगी जताई। व्यापारियों के धरने और पलायन की चेतावनी को लेकर पुलिस में हलचल नजर आई। छपार थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अपना प्रदर्शन जारी रखा।

Next Story