मीनाक्षी स्वरूप ने दी विकास की सौगात-छह वार्डों में नौ सड़कों का लोकार्पण
स्वीकृत निर्माण कार्यों शुरू न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस, पालिकाध्यक्ष ने लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी, जुर्माना लगाने की चेतावनी

मुजफ्फरनगर। नगरीय विकास के लिए प्रतिब(ता जाहिर करते हुए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने विकास कार्यों में सुस्ती बरतने वाले ठेकेदारों पर सख्ती दिखाई है। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कार्यों को समय से पूर्ण करने में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को विभागीय नोटिस जारी कराते हुए जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। इसी के साथ उन्होंने शहर के छह वार्डों में करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से बनी नौ सड़कों का लोकार्पण भी किया।
नगरीय विकास के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ नगरपालिका परिषद ने सख्त रुख अपनाया है। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिन ठेकेदारों ने स्वीकृत निर्माण कार्य समय पर शुरू नहीं किए हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने ऐसे सभी ठेकेदारों को नोटिस जारी कर नियमानुसार जुर्माना लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों खासकर सीसी सड़कों की गुणवत्ता की गारंटी भी ठेकेदारों से ली है। पांच साल तक सड़कों की निगरानी के निर्देश निर्माण विभाग को दिये हैं।
इसी बीच पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शहरी विकास योजनाओं के तहत शहर के छह वार्डों में राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से लगभग 1.25 करोड़ रुपये की लागत से नौ नवनिर्मित सड़कों का का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता के धन से हो रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इनमें सभासद अनिता हसीब राणा के वार्ड संख्या 03 में करीब 28 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग और सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। ममता बालियान के वार्ड संख्या 18 में 13 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क, शाजिया असलम के वार्ड 29 सूजडू में 18 लाख की लागत से सीसी सड़क, सभासद अमित शर्मा के वार्ड संख्या 35 में 13 लाख रुपये की लागत से दो सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इसके अलावा सभासद शिवम मुन्ना के वार्ड में 36 लाख रुपये की लागत से दो सीसी सड़क व नाली निर्माण तथा मौहम्मद शहजाद के वार्ड संख्या 54 में 17 लाख रुपये की लागत से एक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने इस दौरान सहायक अभियंता निर्माण नैपाल सिंह को निर्देश दिए कि जिन कार्यों में देरी हो रही है, उनका स्थलीय निरीक्षण कर ठेकेदारों से तुरंत कार्य प्रारंभ कराने का काम सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करना ठेकेदारों की जिम्मेदारी है, अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे। एई नैपाल सिंह ने बताया कि पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर स्वीकृत करीब 40 कार्य समय से शुरू नहीं करने और समयावधि में विभाग से एग्रीमेंट प्राप्त नहीं करने वाले करीब एक दर्जन से अधिक ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया है। यदि नोटिस के बाद भी कार्य प्रारम्भ नहीं होते हैं तो ठेकेदारों पर नियमानुसार देरी के लिए समयावधि के उपरांत 500 रुपये प्रतिदिन का आर्थिक जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जा रहे हैं, उनमें नाला निर्माण, सीसी सड़क व नाली निर्माण तथा कुछ सौन्दर्यकरण के काम शामिल हैं।