undefined

मीनाक्षी स्वरूप ने 109 लाख रुपये से बनी सड़कों का किया लोकार्पण

शहर के आठ वार्डों में नगरपालिका परिषद् की नवनिर्मित सड़कों का किया उद्घाटन

मीनाक्षी स्वरूप ने 109 लाख रुपये से बनी सड़कों का किया लोकार्पण
X

मुजफ्फरनगर। शहर के विकास को रफ्तार देने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित नौ विकास कार्यों का लोकार्पण कर नगरवासियों को विकास की बड़ी सौगात दी है। इस पहल से शहर के आठ वार्डों में नागरिकों को बेहतर सड़क और जल निकासी की सुविधा प्रदान की गई है।


शहर की तस्वीर बदलने की दिशा में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने विकास कार्यों की नई श्रृंखला का शुभारंभ किया। वो लगातार नवनिर्मित विकास कार्यों को जनता को समर्पित करने में जुटी हैं। शहर के आठ वार्डों के अन्तर्गत खालापार, जसवंतपुरी, साकेत, शांतिनगर, कूकड़ा, जनकपुरी और प्रेमपुरी में राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत 109 लाख रुपये की लागत से तैयार सात सीसी सड़कों, डैन्स सड़क और नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण कर जनता को बेहतर सुविधाएं देने का काम किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों, भाजपा मंडल संगठन के पदाधिकारियों तथा पालिका अधिकारियों के साथ उद्घाटन कर वार्डों में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों और नालियों की गुणवत्ता का निरीक्षण भी किया। स्थानीय लोगों ने चेयरपर्सन का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उनके कार्यों की सराहना की।


शहर के वार्ड संख्या पांच के अन्तर्गत कूकड़ा में नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने 15 लाख रुपये की लागत की सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण कर निर्माण गुणवत्ता को परखा। वार्ड 6 में साकेत मौहल्ला में 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित कराई गई दो सीसी सड़कों का उद्घाटन किया गया। यहां पालिकाध्यक्ष ने सभासद रितु त्यागी व भाजपा पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण करते हुए लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के प्रति जागृत कर पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।


वार्ड 13 में मौहल्ला जसवंतपुरी में निर्मित 12 लाख रुपये की लागत की सड़क, वार्ड 19 में मौहल्ला प्रेमपुरी में 16 लाख रुपये की लागत की सीसी सड़क व नाली, वार्ड 22 में शांतिनगर में 16 लाख रुपये से निर्मित सीसी सड़क, वार्ड 39 जनकपुरी में 05 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीसी सड़क, वार्ड 47 लोहिया बाजार में 08 लाख रुपये की लागत से जल निकासी के लिए नाली निर्माण और वार्ड 53 खालापार में 19 लाख रुपये की लागत से 421 मीटर डेन्स रोड के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर इनका लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया।


पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का लोगों ने अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि हम लगातार प्रयासरत हैं कि मुजफ्फरनगर का प्रत्येक वार्ड साफ़-सुथरा, मजबूत सड़कों से जुड़ा और जल निकासी की बेहतर व्यवस्था से युक्त हो। राज्य वित्त आयोग से मिली ग्रांट का सदुपयोग कर हमने इन सड़कों और नालियों का निर्माण कराया है। हमारी प्राथमिकता पारदर्शिता और गुणवत्ता है। शहर को आदर्श बनाने में सभी सहभागी बनें। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, दीपक मित्तल, महामंत्री राधे वर्मा, उपाध्यक्ष मयंक त्यागी, हरीश गुप्ता, वैभव त्यागी, सुमित धीमान, भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद रविकांत, आदिल मलिक, अन्नू कुरैशी, रितु त्यागी, योगेश मित्तल, अनुज वाल्मीकि, विजय चिंटू, कपिल पाल, जेई निर्माण कपिल कुमार, लिपिक गोपाल त्यागी, मनोज पाल, संजीव सिंघल आदि मौजूद रहे।

Next Story