मीनाक्षी स्वरूप ने किया दो वार्डों में डेढ़ करोड़ की सड़कों का लोकार्पण
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने नावल्टी चौराहे पर पहुंच किया नाले का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। नगर में जल निकासी के साथ ही आवागमन को बेहतर बनाने के लिए नगरपालिका परिषद् की ओर से कराये जा रहे विकास कार्यों की कड़ी में सोमवार को पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के दो वार्डों में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से तैयार आठ सीसी सड़कों और एक नाला निर्माण को जनता को समर्पित किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं सभासद भी मौजूद रहे।
नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप सभासदों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहरवासियों को विकास की सौगात देने और जनसमस्याओं को धरातल पर परखने के लिए स्थलीय निरीक्षण पर निकली। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव के साथ वार्ड संख्या 17 के अन्तर्गत कूकड़ा में 05 सीसी सड़कों और एक करीब तीस मीटर नाले के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। यह जनता को समर्पित करते हुए मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि इस नाले के निर्माण होने से कूकड़ा की तीन बस्तियों को बेहतर जल निकासी का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि यहां पर आज पालिका के विभिन्न मदों से प्राप्त धनराशि के अन्तर्गत करीब 80 लाख रुपये की लागत से कराये गये विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है। कहा कि पालिका में शामिल विस्तारित क्षेत्र के विकास के लिए हम प्रतिब( हैं और इसी दिशा में यह प्रयास किया गया है। यहां उन्होंने स्थानीय सभासदों और आम जनमानस से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित शास्त्री, महामंत्री सुशील गोयल, वार्ड सभासद प्रशांत गौतम, सभासद नवनीत गुप्ता, सभासद अनुज कुमार, सभासद पति ललित कुमार, विजय प्रजापति, लोकेश बंसल, विपिन कुमार, शिवकुमार व अन्य कार्यकर्ता तथा वार्डवासी मौजूद रहे।
वार्ड संख्या 26 में पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप ने करीब 65 लाख रुपये की लागत से घास मंडी, ब्रह्मपुरी और अंसारी रोड लिंक मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस उद्घाटन के दौरान मीनाक्षी स्वरूप का स्थानीय नागरिकों ने वार्ड सभासद देवेश कौशिक के नेतृत्व में फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, सभासद प्रशांत गौतम, रविन्द्र चौधरी, आदेश गौतम, प्रमोद त्यागी, दिनेश पुण्डीर, प्रदीप त्यागी, संजय त्यागी, शैल कौशिक, सीमा शर्मा, अलका गर्ग, माला सिंघल, रंजना शर्मा, विनोद शर्मा आदि नागरिक मौजूद रहे।
यहां से पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप अंसारी रोड पर जनसंपर्क करते हुए स्थलीय निरीक्षण के लिए नावल्टी चौराहे पर पहुंचे और यहां के ड्रेनेज सिस्टम का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत करते हुए समस्या को समझने का प्रयास किया और यहां से जल निकासी को बेहतर बनाने के लिए उनके सुझाव भी मांगे। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि हम शहरी जल निकासी को सुव्यवस्थित बनाने के लिए कृत संकल्प हैं और इसके लिए एक वृहद कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है। इसमें हम व्यापारियों से भी आग्रह करते हैं कि नालों पर अतिक्रमण न करें और उनमें थर्माकोल, प्लास्टिक वेस्ट, पॉलिथिन जैसे कूड़ा करकट को न डालें। इस दौरान सभासद देवेश कौशिक, सभासद पति शोभित गुप्ता, भाजपा नेता प्रवीण खेड़ा सहित अन्य भाजपा संगठन के पदाधिकारी और स्थानीय दुकानदार एवं नागरिक मौजूद रहे।