मीनाक्षी स्वरूप ने जाना दिव्यांगों का हाल, बांटे कृत्रिम अंग
श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन समाज ने लगाया निःशुल्क दिव्यांगजन कृत्रिम अंग वितरण शिविर

मुजफ्फरनगर। शहर में मानवता और सेवा की भावना को जीवंत करते हुए श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन समाज, मुजफ्फरनगर द्वारा मंगलवार को सिद्धार्थ कॉलोनी में एक दिवसीय कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और शिविर में आये दिव्यांगों से उनका हाल चाल जानने के साथ ही उन्होंने उनको जरूरत के अनुसार कृत्रिम अंग वितरित करते हुए संस्था की इस सेवा और उद्देश्यों की सराहना की।
शहर के आर्य समाज रोड स्थित सि(ार्थ कालोनी में मंगलवार को सर्वशक्ति धर्मार्थ सेवा संस्था एवं श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन समाज, नई दिल्ली शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य शारीरिक रूप से असहाय दिव्यांगजनों को जापानी तकनीक से निर्मित उन्नत कृत्रिम अंग प्रदान करना था, ताकि वे आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर हो सकें। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। यह आयोजन निश्चित ही मानवीय संवेदनाओं की मिसाल है।
शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन लाभान्वित हुए और आयोजकों की ओर से उन्हें निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। कार्यक्रम के संयोजकों में कीमती लाल जैन, अनुराग जैन, नीरू जीवन जैन एवं रूबी सुनील जैन, सौम्या जैन, रामकिशन वर्मा, चौधरी फेरू सिंह, प्रमोद वर्मा, राधेश्याम, अमित कुमार, योगेश कुमार आदि शामिल रहे, जिन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया। आयोजकों ने बताया कि आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज के वंचित वर्ग को नई उम्मीद और जीवन में आत्मनिर्भरता का अवसर मिल सके।