MUZAFFARNAGAR-पालिका से पत्रावलियां गायब होने पर मीनाक्षी स्वरूप सख्त
सभी विभागाध्यक्षों से मांगी गई विभागीय कर्मचारियों और कार्यों की पत्रावलियों की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में काफी संख्या में पत्रावलियों के गायब होने और पालिका कर्मचारियों के द्वारा अपनी सेवा पुस्तिका और पत्रावलियों को अपने कब्जे में लेकर अपने घरों पर रखने की लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बेहद सख्ती दिर्खइा है। उन्होंने पालिका के सभी विभागाध्यक्षों से विभागीय कर्मचारियों की पत्रावलियों के साथ ही कार्यों की पत्रावलियों की अद्यतन स्थिति पर रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कर्मचारियों की पत्रावलियों को सूचीबद्ध करते हुए इस सम्बंध में रिपोर्ट तलब की है ताकि पालिका की संपत्ति के रूप में पत्रावलियों को सुरक्षित किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण विभाग में जमा स्थाई एफडी को लेकर भी रिपोर्ट तलब की है।
नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सोमवार को कार्यालय के औचक निरीक्षक के लिए टाउनहाल पहुंची और उनके द्वारा सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति परखने के साथ ही कामकाज की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यालय में सभासदों और अधिशासी अधिकारी के साथ विभिन्न मुद्दों और आचार संहिता हटने के बाद होने वाले कार्यों तथा बोर्ड बैठक को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने यहां पर सभासद मौहम्मद खालिद की शिकायत को गंभीरता से लेकर पालिका के कर्मियों के द्वारा पत्रावलियों को अपने घरों पर रखने और कुछ पत्रावलियों के गायब होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्यालय अधीक्षक पारूल यादव को निर्देशित किया कि पालिका के सभी विभागध्यक्षों से विभागवार पत्रावलियों की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त करते हुए रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत की जाये। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि शिकायत के अनुसार कुछ कर्मचारियों पर अपनी सेवा पुस्तिका और पत्रावलियां घरों पर रखने के आरोप गंभीर हैं, ऐसे में उन कर्मचारियों को लेकर भी विभागध्यक्ष से रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिये हैं। कार्यालय अधीक्षक को विभागीय पत्रावलियों की सूची तैयार करते हुए रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही पालिका के निर्माण विभाग में एफडी प्रकरण में भी उन्होंने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए विभाग में ठेकेदारों की जमा एफडी को सूचीबद्ध करते हुए निर्माण विभाग के लिपिक मैनपाल सिंह से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने सख्ती के साथ कहा कि जो भी एफडी हैं, सबका एकत्र करते हुए सूची बनाई जाये, यदि कोई भी एफडी गुम होने की बात सामने आई तो वो उनके खिलाफ गंभीर रूप से कार्यवाही करने के लिए विवश होंगी। बता दें कि निर्माण विभाग से कम्प्यूटर ऑपरेशन को हटा दिये जाने के बाद से ही एफडी की सुरक्षा को लेकर कई प्रकार की शिकायत चेयरपर्सन तक पहुंची हैं।
चेयरपर्सन ने किया पालिका कार्यालय का निरीक्षण, एक कर्मचारी मिला नदारद
मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सोमवार को पालिका मुख्यालय पहुंचकर जन्म मृत्यु, स्वास्थ्य विभाग, पथ प्रकाश, जलकल, मुख्य कार्यालय, लेखा विभाग, निर्माण विभाग सहित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिये। इस दौरान एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर और अन्य कई अधिकारी फील्ड में मिले तो वहीं जेई निर्माण कपिल कुमार और एई जलकल सुनील कुमार कार्यालयों में मौजूद मिले। निरीक्षण से पहले ही मुख्या कार्यालय पहुंचकर चेरयपर्सन ने सभी उपस्थिति रजिस्टर कब्जे में ले लिये थे। इस दौरान एक कर्मचारी गैरहाजिर पाये जाने पर उन्होंने जवाब तलब किया तो पता चला कि कर्मचारी ने अवकाश प्रार्थना पत्र व्हाटसएप पर विभागध्यक्ष को भेज दिया था।
इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी अवकाश प्रार्थना पत्र व्हाटसएप पर स्वीकार नहीं किया जायेगा। कार्यालय में अवकाश सूचना दर्ज कराये बिना जाने वाले अधिकारी व कर्मचारी को गैर हाजिर मानते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कर्मचारी की रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज करते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही जलकल विभाग के एई से उन्होंने पेयजलापूर्ति की स्थिति की जानकारी ली और स्काडा पैनल का निरीक्षण करते हुए नलकूपों के संचालन की स्थिति को भी परखने का काम किया। पथ प्रकाश विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों के संचालन की जानकारी ली और जन्म मृत्यु पटल पर उन्होंने लोगों के आवेदनों को प्राथमिकता और मानवीय दृष्टिकोण के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस दौरान भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद बिजेन्द्र पाल, सभासद मौहम्मद खालिद, सभासद देवेश कौशिक, कार्यालय अधीक्षक पारूल यादव आदि मौजूद रहे।