undefined

बोर्ड परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर ने आयोजित किया समारोह, सभासद सीमा जैन ने बच्चों को किया पुरस्कृत

बोर्ड परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
X

मुजफ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। नवनिर्वाचित सभासद सीमा जैन ने इन मेधावी बच्चों को पुरस्कृत कर सफलता के लिए बधाई दी।


मेधावी छात्र योग्यता सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेल नगर के विकल्प जैन, सभासद सीमा जैन, अर्जुन जैन, ट्रेनी आईएएस पिंकी जैन, अनिल ऐरन, राजेश बंसल, विपिन जैन, प्रोफेसर विभूति अग्रवाल तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललित महेश्वरी, प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य हरिओम गणपति सहस्त्रबु(े ने आगन्तुक अतिथियों का परिचय कराया। तदोपरांत श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेल नगर की ओर से बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को नकद धनराशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदानकर पुरस्कृत किया गया। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिला टापर शिवम पाल, जिले की वरीयता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन पाल, चतुर्थ स्थान प्राप्त अक्षय कुमार तथा दशम स्थान प्राप्त करने वाले आकाश वर्मा को 5100 रुपये की धनराशि एवं अंग वस्त्र प्रदानकर पुरस्कृत किया गया।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले की वरीयता सूची में चतुर्थ स्थान प्राप्त समीर अली, पंचम स्थान प्राप्त शौर्य शर्मा, सप्तम स्थान प्राप्त लक्ष्य रस्तौगी को 3100 रुपये की धनराशि एवं अंग वस्त्र प्रदानकर पुरस्कृत किया गया। इनके अतिरिक्त आर्यन रोहल, देव कुमार तथा नारायण पुंडीर को 2100 रुपये की धनराशि एवं अंग वस्त्र प्रदानकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के कुल 80 छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदानकर पुरस्कृत किया गया। आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष विकल्प जैन ने कहा कि इन छात्रों ने अपनी मेधा के बल पर समाज में अपने परिवार के साथ-साथ विद्यालय का भी गौरव बढ़ाया है। अन्य छात्रों को भी इन छात्रों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा आगामी बोर्ड परीक्षा में सफलता हेतु अभी से परिश्रम में जुट जाना चाहिए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललित महेश्वरी ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार ने किया। इस अवसर पर समस्त छात्र एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Next Story