MUZAFFARNAGAR-व्हाटसएप पर आया मैसेज और खाते से उड़ गये 90 हजार रुपये
गुडगांव निवासी शातिर साइबर ठग ने नूनाखेडा के ग्रामीण से की धोखाधड़ी, पुलिस ने पीड़ित ग्रामीण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
मुजफ्फरनगर। एक ग्रामीण को व्हाटसएप पर पंजाब नैशनल बैंक के लोगो के साथ आये एक संदेश के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। इस संदेश के आने के बाद ग्रामीण के दो बैंक खाते से दो किश्तों में 90 हजार रुपये से ज्यादा की रकम साइबर ठग द्वारा उड़ा दी गई। यह धोखाधड़ी होने के बाद ग्रामीण ने बैंक के चक्कर काटे तो जानकारी मिली कि उनका फोन हैक कर उनके ही फोन से यह रकम उनके बैंक खातों से उड़ाई गई है। शिकायत करने के बाद पता चला कि ग्रामीण के खाते से निकाली गई रकम गुडगांव निवासी एक शातिर के बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना तितावी क्षेत्र के गांव नूनाखेडा निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र जिले सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 मार्च के दिन उनके पंजाब नैशनल बैंक शाखा कुटबा में संचालित दो बैंक खातों से अलग अलग समय किसी व्यक्ति के द्वारा 90500 रुपये की रकम उड़ा ली गई। पहले खाते से 67500 और दूसरे बैंक खाते से 23000 रुपये निकाले गये। इसके बाद सुरेन्द्र सिंह ने बैंक में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उनके ही फोन से पैसा ट्रांसफर किया गया है। नेट बैंकिंग के द्वारा यह ट्रांजक्शन फोन को हैक करके किया गया। बैंक अधिकारियों ने सुरेन्द्र सिंह को बताया कि उनके द्वारा अपने फोन पर कोई न कोई मैसेज या काॅल को शेयर किया गया होगा या उससे छेड़छाड़ की गई थी।
सुरेन्द्र ने बताया कि उसके फोन पर व्हाटसएप पर एक मैसेज आया था, जिस पर पंजाब नैशनल बैंक लिखा था और बैंक का लोगो भी लगा हुआ था। इसके बाद ही उसके खाते से रकम उड़ाई गई। सुरेन्द्र ने धोखाधड़ी होने की जानकारी साफ होने पर पीएनबी कस्टमर केयर और हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। बाद में पता चला कि सुरेन्द्र के बैंक खाते से गुडगांव निवासी मृत्युंजय के इंडसइंड बैंक शाखा गुडगांव नारायणा में उक्त रकम ट्रांसफर की गई है। सुरेन्द्र की तहरीर पर तितावी पुलिस ने साइबर ठग मृत्युंजय कुमार के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।