undefined

श्री रामलला के आगमन पर राममय हुआ एम.जी. पब्लिक स्कूल

कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सतीश चन्द गोयल ने अपने पौत्र श्री अथर्व गोयल के साथ किया।

श्री रामलला के आगमन पर राममय हुआ एम.जी. पब्लिक स्कूल
X

मुजफ्फरनगर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन एवं मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर सोमवार को एम.जी. पब्लिक स्कूल का प्रांगण भी पूरी तरह से राममय नजर आया। सायंकाल स्कूल प्रांगण में श्रीराम दिवाली मनाते हुए शिक्षकों ने पांच-पांच दीये प्रज्जवलित किये और इस अवसर को सौभाग्य बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।


एम.जी. पब्लिक स्कूल में सोमवार सायं श्री रामलला के अयोध्या धाम में विराजमान होने पर हर्ष एवं उल्लास के बीच श्रीराम दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल ने अपने पौत्र अथर्व गोयल के साथ किया। विद्यालय प्रांगण में पधारने पर प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ उनका स्वागत किया। सर्वप्रथम विद्यालय संस्थापक स्व. लाला हरबंस लाल गोयल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इसके पश्चात सभी ने मिलकर अयोध्या में आज श्रीराम मंदिर में हुई श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की एक दूसरे को बधाईयां दीं। जय श्री राम के जयकारे की गंूज के बीच शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पांच-पांच दीये जलाकर भगवान श्रीराम के अयोध्या धाम में विराजमान होने पर पूर्ण आस्था के साथ हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय प्रांगण को दीयों की रोशनी से रोशन किया गया। इस दौरान सभी में असीम उत्साह, हर्ष एवं उल्लास नजर आया। शिक्षिक और शिक्षिकाओं ने भगवान श्रीराम को समर्पित भजनों पर नृत्य किया।

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने कहा कि आज पूरा देश ही नहीं वरन विश्व में रह रहे सनातनी विचारधारा के परिवारों के लिए ऐतिहासिक अवसर है और दुनिया में अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर दिवाली मनाई जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज विद्यालय प्रांगण भी राममय हो गया है। यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य का विषय है कि हमने अपने जीवन में, अपनी आंखों से अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के उद्घाटन के समारोह को देखा है।

Next Story