एम.जी. पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रमों का आयोजन
हर घर तिरंगा अभियान से हमें यह सीख मिलती है कि देशभक्ति केवल उत्सव का विषय नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का हिस्सा होनी चाहिए

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना, राष्ट्रीय एकता और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग के नेतृत्व में स्कूल परिसर में हर घर तिरंगा अभियान के लिए विद्यार्थियों और शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रेरित किया गया तथा तिरंगा विद सेल्फी अभियान के अंतर्गत सभी को राष्ट्रीय ध्वज दिए गए। विद्यार्थियों को घर-घर पर तिरंगा लहराने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित अंतर सदनीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में चारों सदनों टैगोर, रामा, कृष्णा और नानक के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सशक्त और मधुर प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया। उनकी स्वर लहरियों में भारत के गौरव, एकता और सच्ची भावना की झलक स्पष्ट दिखाई दी। इस प्रतियोगिता में टैगोर सदन प्रथम, रामा सदन द्वितीय और कृष्णा सदन को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया। बताया कि कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं ने क्लासरूम एक्टिविटी में तिरंगा हैंड बैंड, तिरंगा बैज एवं राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों पर आधारित सजावटी सामग्री तैयार कर अपनी कला प्रतिभा का सुन्दर प्रस्तुतिकरण कर सभी की सराहना प्राप्त की।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल परिसर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने देशभक्ति के नारों के साथ जोश और उमंग का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल हमारे इतिहास का गौरवपूर्ण पर्व ही नहीं, बल्कि यह हम सभी के लिए अपने देश के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा है। हर घर तिरंगा अभियान से हमें यह सीख मिलती है कि देशभक्ति केवल उत्सव का विषय नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने देश के सम्मान और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहें। अंत में पूरे विद्यालय परिवार ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।