undefined

एम.जी. पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य मलिक ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास

सीबीएसई ज़ोनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के सहारे किया नेशनल के लिए क्वालीफाई

एम.जी. पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य मलिक ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास
X

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर के कक्षा 12 (कॉमर्स स्ट्रीम) के छात्र शौर्य मलिक ने देहरादून में आयोजित हुई सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन बॉक्सिंग चौंपियनशिप 2025-26 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 (56-60 किलोग्राम भार वर्ग) श्रेणी में रजत पदक अर्जित कर विद्यालय और जनपद को गौरवान्वित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन बॉक्सिंग चौंपियनशिप 2025-26 का आयोजन सोशल बालूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून में 11 जुलाई से 16 जुलाई तक किया गया था, जिसमें देश के विभिन्न अंचलों से आए होनहार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी खेल प्रतिभा को साबित किया। विद्यालय प्रांगण में पधारने पर प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने शौर्य मलिक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देकर छात्र का अभिनंदन किया।


उन्होंने कहा कि शौर्य की लगन, अनुशासन और कठिन परिश्रम दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। छात्र की यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं, पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है। शौर्य की सफलता के पीछे उनके कोच एवं मैनेजर कुलदीप कुमार के सहयोग और मार्गदर्शन की भी उन्होंने सराहना की। उन्होंने बताया कि छात्र शौर्य ने ज़ोनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लोहा मनवाते हुए कड़ी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई किया है। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने छात्र शौर्य के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया और परिश्रम और अनुशासनयुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

Next Story