एमजी वर्ल्ड विजन के छात्रों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बांधी राखी
ऐतिहासिक पल से बच्चों और शिक्षिकाओं में दिखा असीम उत्साह

मुजफ्फरनगर। रक्षाबंधन का पर्व इस बार एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बेहद खास बन गया, जब उन्हें देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मिलने और उन्हें राखी बांधने का अवसर प्राप्त हुआ। यह अवसर विद्यालय और छात्र-छात्राओं दोनों के लिए गौरव और उत्साह से भरा ऐतिहासिक पल रहा, जिसने ने न केवल विद्यार्थियों के हृदय में एक अविस्मरणीय स्मृति अंकित की, बल्कि राष्ट्र के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को भी सुदृढ़ किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत तथा सीबीएसई कोआॅर्डिनेटर श्रीमती वंदना गुप्ता इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली पहुँचीं। इसके बाद छात्र गौरांग गुप्ता, गौरी चौधरी, अव्यान जैन और एंजेल जैन ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू को राखी बांधी और उनका आशीर्वाद लिया। राष्ट्रपति मुर्मू ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और मूल्यों का पालन जीवन में सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ और सदैव अपने देश व संस्कृति पर गर्व करें।
प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत ने इस अवसर को विद्यालय के इतिहास का स्वर्णिम क्षण बताते हुए कहा कि इस तरह के अवसर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक जुड़ाव की भावना को मजबूत करते हैं। यह अनुभव उनके व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होगा। सीबीएसई कोआॅर्डिनेटर वंदना गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति से मुलाकात ने छात्रों को जीवनभर के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि इस दिन की स्मृतियाँ हमेशा उनके दिलों में जीवित रहेंगी और उन्हें बड़े सपने देखने तथा उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित करेंगी। रक्षाबंधन का यह खास अवसर न केवल विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बना, बल्कि इसने राष्ट्र के प्रति उनके प्रेम और सम्मान को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।