undefined

मंत्री कपिल देव और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया कांवड़ कंट्रोल रूम का उद्घाटन

डीएम और एसएसपी के साथ मिलकर परखी कांवड़ सुरक्षा की सीसीटीवी निगरानी

मंत्री कपिल देव और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया कांवड़ कंट्रोल रूम का उद्घाटन
X

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा अब आस्था की अविरल धारा का रूप धारण करते हुए सभी कुछ शिव भक्ति में समाहित करने को आतुर नजर आ रही है। ऐसे में व्यवस्थाओं को भी चाक चौबंद किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों की सुरक्षा, सेवा, सुविधा और सहायता के लिए नगरपालिका परिषद् के शिव चौक स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम को विधिवत शुरू कर दिया गया।

शिव चौक स्थित गोल मार्किट में कांवड़ यात्रा के दौरान नगरपालिका परिषद् के द्वारा कंट्रोल रूम और खोया पाया केन्द्र बनाया जाता है। शनिवार को यूपी सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने संयुक्त रूप से कांवड़ कंट्रोल रूम एवं खोया पाया केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा भी मौजूद रहे। पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। यहां पर मंत्री और चेयरपर्सन ने डीएम व एसएसपी के साथ मिलकर सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही कांवड़ यात्रा की निगरानी की व्यवस्था को परखा और सतर्क रहकर सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कंट्रोल रूम के माध्यम से शिव भक्त कांवड़ियों का जिले और नगर में स्वागत करते हुए शासन व प्रशासन, पालिका और स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी और उनसे संयम के साथ यात्रा को सम्पन्न करने की अपील भी की। बताया कि जनपद में कांवड़ मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के क्रम में पुलिस प्रशासन के साथ ही दूसरी संस्थाओं और विभागों के द्वारा लगातार कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। करीब 750 सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी हो रही है।


पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि शहर में आगमन कर रहे शिव भक्त कांवड़ियों का अतिथि देवो भवः की सनातन संस्कृति और परम्परा के साथ स्वागत की सभी तैयारियां की गई हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार भक्तों का मार्गदर्शन किया जा रहा है। उनका स्वागत करने को पालिका ने बेहतर व्यवस्था की है। शहरी क्षेत्र में करीब 21.9 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर पालिका ने बल्लियों के साथ इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था की है। प्रतिदिन आठ घंटे की शिफ्ट में 150 अतिरिक्त आउटसोर्स सफाई कर्मचारी सेफ्टी किट और उपकरणों के साथ तैनात किये जा चुके हैं। शिविरों मेें अलग से सफाई मित्र तैनात किये गये हैं। शिव चौक पर सफाई के लिए विशेष टीम को लगाया गया है। पेयजलापूर्ति के लिए स्टैण्ड पोस्ट के अलावा नौ वाटर टैंकर, जलभराव से निपटने के लिए पांच डिवाटरिंग सेट और 20 अतिरिक्त कर्मचारी लगाये हैं। कूड़ा निस्तारण के लिए लगी प्राइवेट कंपनी के कर्मचारीर भी शिविरों में सफाई के लिए लगाये गये हैं। पालिका सेवा और सुविधा को लगातार बेहतर करने के प्रयास कर रही है।


इस दौरान मुख्य रूप से सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, सीओ सिटी राजू कुमार साव, सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, रजत धीमान, शौकत अंसारी, देवेश कौशिक, योगेश मित्तल, अन्नू कुरैशी, मोहित मलिक, हनी पाल, मौ. खालिद, विजय चिंटू, शहजाद चीकू, हिमांशु कौशिक, अमित पटपटिया, हसीब राणा, प्रमोद कुमार, शोभित गुप्ता, नौशाद पहलवान के अलावा कृष्णगोपाल मित्तल, शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, सुनील तायल, विशाल गर्ग, रोहिल वाल्मीकि, सुरेन्द्र अग्रवाल, एई निर्माण नैपाल सिंह, जेई राजीव सोनकर, लिपिक तनवीर आलम, मोहन वैद, आईटी प्रियेश कुमार, ठेकेदार सुनील कर्णवाल आदि मौजूद रहे।

Next Story