undefined

RAM MANDIR---मंत्री कपिल देव ने घर-घर बांटे अक्षत

आरएसएस ने शुरू किया रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत वितरण अभियान

RAM MANDIR---मंत्री कपिल देव ने घर-घर बांटे अक्षत
X

मुजफ्फरनगर। अयोध्या में भगवान श्रीराम का धाम बनने और वहां पर होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आरएसएस के द्वारा अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण करने के लिए अभियान नए साल के पहले दिन से शुरू कर दिया गया है। ये अभियान 15 जनवरी तक चलेगा। अभियान के पहले दिन प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने आरएसएस व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांधीनगर में मंदिर और घरों में जाकर अक्षत का वितरण किया और लोगों से 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दिवाली मनाने का आह्नान किया।


आरएसएस के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर न्यास के पूजित अक्षत को शहर के सभी मठ मंदिरों के संत महात्माओं को पहले निमंत्रण दे करके संपर्क अभियान प्रारंभ किया गया, जिसमें सबसे पहले राम भक्तों की टोलियां भगवान वाल्मीकि के महंत प्रेमदास को रामशंकर विभाग प्रचारक के द्वारा पूजित अक्षत दे करके राम के भजन कीर्तनों के साथ गुणगान किया। शहर के श्री बालाजी धाम, गणपति धाम, श्री राम मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, दिगंबर मंदिर, गुरुद्वारा, रविदास मंदिर आदि प्रमुख मंदिरों में संतो को पूजित अक्षर देकर अभियान प्रारंभ किया गया।

अभियान मे योगेश, पुष्पेंद्र, जोगिंदर, राहुल गोयल, नरेश आदि रामभक्त और आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं गाँधी कॉलोनी के प्रत्येक घर में जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण किया और मोहल्ले वासियों से निवेदन किया कि इन पूजे हुए चावलों को अपने मंदिर में रखें और साथ ही साथ जब कभी भी चावल बनाएं तो इसको प्रसाद के रूप में भी इस्तेमाल करें और उन सबसे यह भी निवेदन किया कि 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी लोग उस दिन दिवाली की तरह इस उत्सव को मनाये। 11 बजे से 1 बजे तक अपने नजदीकी मंदिर में जाकर आरती करें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने यह संकल्प लिया है कि भारतवर्ष के प्रत्येक जिले, कस्बे, गांव तक इन पूजित अक्षत को पहुंचाया जाए और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य रूप में भारतवर्ष के प्रत्येक कोने में मनाया जाए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश साई, विजय वर्मा, दिनेश पुंडीर, सुंदर राजदेव, नितिन भाटिया आदि लोग उपस्थित थे।

Next Story