undefined

MUZAFFARNAGAR-मंत्री कपिल देव ने विद्यार्थियों को बांटे स्मार्ट फोन

सरकार की योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित कर राष्ट्र और समाज की उन्नति एवं उत्थान में सहभागिता के लिए प्रेरित किया।

MUZAFFARNAGAR-मंत्री कपिल देव ने विद्यार्थियों को बांटे स्मार्ट फोन
X

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने भोपा रोड स्थित एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरकार की योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए उनको राष्ट्र और समाज की उन्नति एवं उत्थान में सहभागिता के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र और यूपी सरकारों के द्वारा युवाओं को हर प्रकार से विकसित करने के लिए योजनाओं को चला रहा है। देश का भविष्य इसी युवा पीढ़ी के हाथों में है। उन्होंने बताया कि डिजिटल इण्डिया व युवा सशक्तिकरण की भाजपा सरकार की प्रतिब(ता के क्रम में एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने बुके देकर उनका स्वागत किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने छात्र छात्राओं से विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को सार्थक करते हुए 20247 तक सि(ि तक पहुंचाने में सकारात्मक सहयोग का आह्वान किया।

Next Story