undefined

डल्लू देवता हादसा-10 घंटे में मंत्री कपिल देव ने निभाया अपना वादा

मुजफ्फरनगर जनपद में होली के दिन मंदिर परिसर में गैस का गुब्बारा भरने वाले सिलेण्डर के फट जाने से हुए भयंकर हादसे में योगी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मृतक के परिजनों तक सहायता पहुंचाने में जिस संवेदनशीलता से काम किया है।

डल्लू देवता हादसा-10 घंटे में मंत्री कपिल देव ने निभाया अपना वादा
X

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में होली के दिन मंदिर परिसर में गैस का गुब्बारा भरने वाले सिलेण्डर के फट जाने से हुए भयंकर हादसे में योगी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मृतक के परिजनों तक सहायता पहुंचाने में जिस संवेदनशीलता से काम किया है। आज उसकी प्रशंसा हो रही है। अभी तक सरकार और प्रशासनिक तंत्र के प्रति नाराजगी जताने वाले पीड़ित परिवार ने सरकार से सहारा मिलने पर प्रशंसा की है। राज्य मंत्री ने पांच लाख का चेक सौंपा और इसके बाद भी पीड़ित परिवार को सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए राजनीति नहीं की, बल्कि काम करके दिखाया है। इसका सुबूत यह है कि जिस गांव से पीड़ित परिवार है, वह उनके विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा नहीं है, इसके बावजूद वह अस्पताल पहुंचने के बाद से ही इस हादसे की पीड़ा को दिल से महसूस करते रहे और मदद पहुंचाने तक उनके प्रयास नहीं रूके।


रविवार की आज सुबह करीब नौ बजे मुजफ्फरनगर जनपद में दिल दहलाने वाली दुर्घटना घटित हो जाने से सनसनी अभी तक भी हैं। इस भयानक हादसे में शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड के बुढ़ाना मोड पर स्थित डल्लू देवता के मंदिर पर लगे मेले में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ थी। मंदिर के गेट पर प्रत्येक रविवार की भांति इस बार भी गांव लकडसंघा निवासी आशु कुमार गैस के गुब्बारे बेच रहा था।


उसके ठिये पर गैस का सिलेण्डर लगा था। जिससे वह छोटे बड़े गुब्बारों में गैस भर रहा था। इसी बीच गैस का सिलेण्डर फट गया था। इस हादसे में लोगों के शरीर के चीथड़े भी दूर तक जाकर गिरे थे। हादसे में गुब्बारे बेचने वाले आशु कुमर ;20द्ध पुत्र पप्पू दलित की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हुए। हादसे के बाद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी कपिल देव अग्रवाल करीब 10 बजे जिला अस्पताल पहुंचे थे, उन्होंने पीड़ित परिवारों को मदद का भरोसा दिया था। मरने वाला आशु गरीब परिवार से था और अपने परिवार की आजीविका का मुख्य साधन भी वही था।

हादसे के मात्र 10 घण्टे के अंदर ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने वादे को निभाया और मृतक आशु के परिजनों के बीच उनके घर लकडसंघा गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच लाख रुपये की सहायता लेकर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार इस हादसे के बाद से ही संवेदनशील नजर आये राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी और मृतक के लिए शासन से सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इसके बाद सीएम योगी के निर्देश मिलने पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने फोन पर वार्ता करते हुए राज्यमंत्री कपिल देव को बताया कि शासन में पीड़ित परिवार के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने की आदेश हो चुके हैं। जल्द ही सहायता राशि का चैक जारी करा दिया जायेगा। इसके बाद करीब सात बजे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांव लकडसंघा पहुंचे और मृतक आशु के पिता पप्पू व अन्य परिजनों से मुलाकात करते हुए उनको सरकार की ओर से जारी पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चैक सौंपा और शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार से अन्य संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा भी जताया।


आशु के पिता ने मंत्री कपिल देव के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मंत्री कपिल देव तो उनके घर देवता बनकर प्रकट हुए हैं। इसके साथ ही गांव के अन्य लोगों ने भी सरकार की इस सहायता के लिए मंत्री कपिल देव का आभार जताया। बता दें कि नौ बजे के बाद से ही मंत्री कपिल देव इस मामले को लेकर शासन के सम्पर्क में बने रहे और सहायता आज ही जारी कराने की जिद उन्होंने पकड़ ली थी। इसका असर भी हुआ। मात्र 10 घंटे के अंदर ही वह शासन से सहायता राशि का चैक लेकर पीड़ितों के घर पर दस्तक देते नजर आये। यहां यह भी गौर करने योग्य है कि जिस गांव के युवक की मौत हुई वह मंत्री कपिल देव के विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा नहीं है।

इसके साथ ही उसी युवक की गैस सिलेण्डर के फटने से हादसा हुआ। इन सभी विपरीत स्थितियों को दरकिनार करते हुए मानवीय दृष्टिकोण के साथ मंत्री कपिल देव अग्रवाल पीड़ित परिवार के साथ खड़े नजर आये। आमतौर पर यह देखा जाता रहा है कि विधानसभा क्षेत्र से बाहर कोई भी मंत्री या विधायक मदद के लिए कदम नहीं उठाता है, लेकिन मंत्री कपिल देव का अंदाज इस सीमित राजनीतिक सोच से दूसरा है। वह हमेशा ही पीड़ितों के साथ, उनके बीच खड़े होने से नहीं चूकते हैं। वहीं दूसरी ओर दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रमोद उटवाल ने भी मृतक आशु के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने भी परिवार को सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया था।

Next Story