undefined

मंत्री कपिल देव ने बिजनौर में लहराया तिरंगा

कहा-विकसित भारत बनाने में सहयोगी बने हर भारतीय

मंत्री कपिल देव ने बिजनौर में लहराया तिरंगा
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने 75वें गणतंत्र दिवस पर बिजनौर पुलिस लाइन में आयोजित परेड समारोह में पहुंचकर ध्वजारोहण किया।

उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिजनौर के प्रभारी मंत्री के रूप में बिजनौर पुलिस लाइन में आयोजित परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने समारोह में सम्मिलित होकर झंडारोहण कर सभी को शुभकामनाएँ दी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों तथा आम जनमानस को सम्मानित किया। उन्होंने पुलिस परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। इस अवसर पर मां भारती की स्वतंत्रता हेतु सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर क्रांतिकारियों के प्रति भावपूर्ण कृतज्ञता अर्पित की व उन्हें नमन किया।


अपने संदेश में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पर, हम एक ऐसे राष्ट्र के रूप में एकजुट हैं और पहले से कहीं अधिक सशक्त हैं, जिसने चुनौतियों का सामना किया है, प्रगति को अपनाया है और उन मूल्यों का मान रखा है, जो हमें परिभाषित करते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्नान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को साकार करने में पूरी निष्ठा के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, हम सभी ऐसा संकल्प लें। हम सभी के सकारात्मक सहयोग से ही 2047 में हमारा भारत देश के विकसित राष्ट्रों की कतार में खड़ा हो पायेगा।

Next Story