रामपुरी में मंत्री कपिल देव ने सुनी ‘मन की बात’, किया वृक्षारोपण
भाजपा कार्यकर्ताओं संग देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रविवार को शहर के मोहल्ला रामपुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मन की बात कार्यक्रम का 124वां संस्करण पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देशवासियों और प्रधानमंत्री के बीच जीवंत संवाद का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का संदेश देश में आत्मनिर्भरता, नवाचार और सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है। यह कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत, वैज्ञानिक उपलब्धियों और सामाजिक सरोकारों को नई दिशा देता है। उन्होंने वृक्षारोपण को पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक आवश्यक कदम बताते हुए सभी लोगों से पौधारोपण का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम सब मिलकर प्रकृति के संरक्षण में योगदान देंगे। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ हुआ।कार्यक्रम का आयोजन भाजपा केशव मंडल महामंत्री मनोज शर्मा लेमन के आवास पर किया गया, जहां केशव मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर, अमन तोमर, समर आदित्य, दिनेश गुप्ता, मुकेश धीमान, शिवकुमार धीमान, नरेंद्र सिंह, अमित गोयल, आशीष गोयल, अमर शर्मा, अक्षय शर्मा, नीरज त्यागी, सीमा गोयल, अंजू शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।