undefined

द्वारिकापुरी में अमित वत्स के आवास पहुंचे मंत्री कपिल देव

दिनदहाड़े चोरी की वारदात पर ली जानकारी, पुलिस को जल्द खुलासा करने के दिए निर्देश

द्वारिकापुरी में अमित वत्स के आवास पहुंचे मंत्री कपिल देव
X

मुजफ्फरनगर। नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार सुबह द्वारिका सिटी स्थित उस आवास का दौरा किया, जहां गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना घटी थी। मंत्री ने पीड़ित अमित वत्स के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।


मौके पर पहुंचकर मंत्री कपिल देव ने जांच अधिकारियों को बुलाया और घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराध और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थानीय निवासियों ने भी घटना को लेकर चिंता व्यक्त की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की।

Next Story