MUZAFFARNAGAR-घर घर पहुंचे मंत्री कपिल देव, संजीव के लिए मांगे वोट
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आज लोग देश के विकास, सुरक्षा और सम्मान के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी को विश्वसनीय ढंग से स्वीकार कर चुके हैं।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को दिन निकलते ही अपनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया। वो कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क के लिए निकले और मोदी-योगी की सरकारों के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों के साथ साझा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी ने देश के हालात बदलने का काम किया है। देश की जनता को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है और इसी विश्वास के कारण इस बार भी भाजपा के प्रति देशव्यापी जनसमर्थन नजर आ रहा है। यही कारण है कि जनता अपने वोट के साथ सुशासन के लिए भाजपा को जिताकर तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। उन्होंने इस संकल्प की पूर्ति के लिए मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान के समर्थन में प्रचार करते हुए वोट की अपील की।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को अपनी विधानसभा सीट सदर मुजफ्फरनगर के मोहल्ला मिमलाना रोड, गणेशपुरी, रामलीला टिल्ला, प्रजापति कालोनी आदि में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा-लोकदल प्रत्याशी डाॅ. संजीव बालियान को सांसद बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज लोग देश के विकास, सुरक्षा और सम्मान के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी को विश्वसनीय ढंग से स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनता तय कर चुकी है कि देशहित के लिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।