undefined

रक्षाबंधन पर शहर भ्रमण पर निकले मंत्री कपिल देव ने बहनों से बंधवाई राखी

गांधीनगर क्षेत्र में सुबह सवेरे सफाई कार्य करती महिला सफाई कर्मियों के साथ मनाया त्यौहार

रक्षाबंधन पर शहर भ्रमण पर निकले मंत्री कपिल देव ने बहनों से बंधवाई राखी
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और नगर विधायक कपिल देव अगव्राल ने शनिवार की सुबह गांधीनगर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अपने दायित्व का निर्वहन करती बहनों से रक्षा-सूत्र बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनायें दी।

रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर मंत्री कपिल देव ने कहा कि हिंदू-समाज की पहचान सदियों से उसकी उत्सवप्रिय और जीवंत संस्कृति रही है। प्राचीन काल से ही हमारे सनातन धर्म में उत्सवों को विशेष स्थान प्राप्त है। कुछ उत्सव व्यक्तिगत भावनाओं से जुड़े होते हैं, तो कुछ समाज की एकता और सामूहिक चेतना के प्रतीक बन जाते हैं। इन्हीं में से एक है, रक्षाबंधनकृएक ऐसा पर्व जो अनादि काल से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है। मध्ययुगीन आक्रमणों के दौर में, जब समाज में महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा संकट में पड़ गई, तब बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र बाँधने की परंपरा को नए अर्थ मिले। यह धागा केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि सुरक्षा, विश्वास और सम्मान का वचन बन गया।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि वास्तव में रक्षाबंधन का संदेश केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है। इसका सच्चा उद्देश्य है कि पूरा समाज एक-दूसरे का रक्षक बने,कृआपसी सहयोग, विश्वास और एकजुटता से मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जाए। कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति में श्रावण पूर्णिमा को रक्षा-सूत्र बाँधने की परंपरा, सामूहिक सुरक्षा और बंधुत्व की भावना को पीढ़ी दर पीढ़ी संजोए हुए है। यह पवित्र रेशमी सूत्र आज भी हमें याद दिलाता है कि संगठित और जागरूक समाज ही एक अजेय राष्ट्र की नींव रखता है।

Next Story