मनचले युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
लखनऊ। अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में नाकाम रहने पर युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। छात्रा ने किसी तरह तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई। अयोध्या जिले के थाना तारुन अंतर्गत गोसाईगंज मार्ग पर बुधवार की सुबह एक मनचले ने कक्षा 11 की 17 वर्षीय छात्रा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। छात्रा ने किसी तरह तालाब में कूद कर अपनी जान बचाई। छात्रा का हाथ, चेहरा व सीना झुलस गया है। उसे इलाज के लिए दर्शन नगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मनचले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार तारुन के मजरे गोड़वा निवासी युवक आंसू ;20द्ध कई महीनों से छात्रा के पीछे पड़ा हुआ था। वह उसे अपने प्रेम जाल में फंसाना चाहता था। वह फोन के माध्यम से भी उसे परेशान करता था लेकिन छात्रा ने उससे दूरी बना रखी थी, इससे नाराज आंसू ने बुधवार सुबह उसका पीछा किया और स्कूल से करीब 200 मीटर पहले प्लास्टिक की बोतल में भरा पेट्रोल उसके ऊपर छिड़ककर आग लगा दी। दर्शन नगर मेडिकल कालेज के चिकित्सक डा अभिषेक विश्वास ने बताया कि छात्रा का चेहरा, हाथ व सीना आंशिक रूप से झुलस गया है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी बीकापुर डा राजेश तिवारी, हैदरगंज थाना प्रभारी अरशद, थाना प्रभारी तारुन ओपी राय ने घटनास्थल की जांच की व पीड़ित छात्रा के परिजनों से बात की। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।