MUZAFFARNAGAR-मुस्लिमों के घर पहुंचा मोदी की गारंटी का थैला
लोगों को ‘मोदी की गारंटी’ वाले थैले भी कोटेदारों द्वारा वितरित किये गये। ऐसे ही थैलों में भरा गया फ्री राशन मुस्लिमों के घरों तक भी पहुंचा।
मुजफ्फरनगर। रमजान माह में पहले जुमे को सीएए, त्यौहार और चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट रहा, लेकिन गरीब परिवार अपने दो जून की रोटी का जुगाड़ करने के लिए राशन की दुकानों के बाहर कतार में लगे नजर आये। राशन की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण होने की सूचना के बाद सवेरे से ही लोग राशन लेने पहुंचने लगे थे। इस बीच लोगों को ‘मोदी की गारंटी’ वाले थैले भी कोटेदारों द्वारा वितरित किये गये। ऐसे ही थैलों में भरा गया फ्री राशन मुस्लिमों के घरों तक भी पहुंचा। राशन की दुकानों पर पहुंची मुस्लिम महिलाओं ने भी मोदी की गारंटी के थैलों का प्रदर्शन करते हुए सरकार की फ्री राशन वितरण योजना की सराहना की।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत स्वीकृत उचित दर की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शुक्रवार को फ्री खाद्यान्न वितरण प्रारम्भ हुआ। इस दौरान उचित दर दुकानों पर कोटेदारों के द्वारा केन्द्र सरकार की फ्री राशन वितरण योजना के तहत पात्र राशन कार्डधारक परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया गया। जनपद में पूर्ति विभाग के द्वारा खाद्यान्न के लिए थैले पहुंचाये थे, जिनको आज कोटेदारों ने राशन लेने आये लोगों को बांटा। राशन डीलरों की दुकान पर मोदी की गारंटी के थैले वितरित होने के कारण एक अजब उत्साहित माहौल नजर आया। मोदी की गारंटी के इन थैलों में मिला फ्री राशन लेकर मुस्लिम समाज की महिलाएं भी घर पहुंची। राशन की दुकानों पर इन थैलों का प्रदर्शन भी खूब किया गया।
शहर के खादरवाला में स्थित उचित दर विक्रेता संदीप कुमार ने अपनी दुकान पर पात्र राशनकार्ड धारकों को मोदी की गारंटी निःशुल्क राशन, पोषित समाज के संदेश वाले थैले भी वितरित किये। इस दौरान संदीप कुमार ने बताया कि पूर्ति विभाग से उनको तथा अन्ये कोटेदारों को यह थैले उपलब्ध कराये गये हैं। आज अधिकांश पात्रों को इन्हीं थैलों में निःशुल्क राशन बांटा गया है। राशन डीलर की दुकान पर खाद्यान्न लेने वाले लोगों ने कहा कि केन्द्र में तीसरी बार भी मोदी की सरकार बनेगी। इस दौरान मुस्लिम समाज में भी प्रधानमंत्री मोदी को लेकर उत्साह नजर आये। कई मुस्लिमों ने राशन वितरण के दौरान कहा कि वो पीएम मोदी के काम से खुश हैं, सर्व समाज के हितों को लेकर सरकार काम कर रही है।