पालिका ने चलाया अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान
टीम के सड़क पर उतरते ही अपने अपने होर्डिंग उठा ले गये विज्ञापन एजेंसी के कर्मचारी

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की तीन टीमों ने सोमवार को मैदान में उतरकर अवैध होर्डिंग और प्रचार सामग्री को चिन्हित करने तथा जब्त करने की कार्यवाही के लिए अभियान शुरू कर दिया। पहले दिन सरकूलर रोड पर तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की तो शहर में विज्ञापन प्रचार का काम कर रही एजेंसियों में हड़कम्प मच गया। कई एजेंसियों के कर्मचारी टीम के सड़क पर आने की सूचना मिलते ही अपने अपने अवैध होर्डिंग समेटने में जुट गये और सामान खोलकर टीम से पहले ही रफू चक्कर हो गये। इसके बावजूद भी टीम ने कई अवैध होर्डिंग और प्रचार सामग्री को जब्त किया। यह अभियान नियमित रूप से चलाया जायेगा।
नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की स्वीकृति के उपरांत अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने कर अधीक्षक को नोडल अधिकारी बनाकर 11 मार्च से शहर में अवैध होर्डिंग और प्रचार सामग्री को हटवाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। इसके लिए पालिका के राजस्व निरीक्षकों अमरजीत सिंह, विजय कुमार और अमित कुमार के नेतृत्व में शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था।
सोमवार को ईओ प्रज्ञा सिंह के निर्देशन में तीनों टीमों ने महावीर चौक पहुंचकर संयुक्त रूप से अभियान की शुरूआत की और सरकूलर रोड पर अवैध होर्डिंग तथा प्रचार सामग्री को हटाने का काम शुरू किया गया तो विज्ञापन एजेंसियों में हड़कम्प मच गया। पालिका की टीम के मैदान में आने की खबर मिलते ही शहर में अवैध विज्ञापन प्रचार का कारोबार करने वाले भी सक्रिय हो गये और कई विज्ञापन एजेंसियों के कर्मचारी भी अपना लाव लश्कर लेकर सरकूलर रोड पर पहुंच गये। कई एजेंसियों के कर्मचारियों ने पालिका की टीम आने से पहले ही अपने अपने अवैध होर्डिंग उतारे और सामान लेकर गायब हो गये। राजस्व निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि ईओ के निर्देश पर आज से अभियान की शुरूआत की गयी है। आज तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया है। कुछ स्थानों पर अवैध होर्डिंग को चिन्हित करने के साथ ही सामग्री को हटवाकर जब्त किया गया है। नियमित रूप से अभियान चलाया जायेगा। टीमों के द्वारा आगामी दिनों में अपने अपने आवंटित क्षेत्र में काम किया जायेगा। इसके लिए पहले भी विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी किये गये हैं। अब सामान जब्त करने के साथ ही जुर्माना लगाने की कार्यवाही भी की जायेगी।