नवविस्तारित वार्ड 31 में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शुरू कराया नलकूप निर्माण
15वें वित्त में 20 लाख की धनराशि से बनेगा नया नलकूप, अंकित विहार सहित कई कालोनियों का पेयजल संकट होगा दूर

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सोमवार को बरसात के बीच शहर के नवविस्तारित क्षेत्र वार्ड 31 के अंतर्गत अंकित विहार में पेयजल संकट से जूझ रहे नागरिकों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 15वें वित्त आयोग की निधि से 20 लाख रुपये की लागत से स्थापित होने वाले नए नलकूप निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए शुभारंभ किया। इस नलकूप से लाल बाग, अंकित विहार, वर्मा पार्क और आस-पास की कई कालोनियों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
शहर के वार्ड 31 अंकित विहार क्षेत्र में नगर पालिका परिषद् की ओर से पेयजलापूर्ति सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने नये नलकूप स्थापना के लिए निर्माण कार्य को शुरू कराया। इस दौरान वार्ड में पहुंचने पर वार्ड सभासद बबीता उर्फ बॉबी सिंह के साथ स्थानीय नागरिकों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। यहां पर भूमि पूजन के उपरांत नलकूप के बोरिंग का कार्य प्रारम्भ कराया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि पेयजल जैसी बुनियादी आवश्यकता की पूर्ति करना हमारा कर्तव्य है। यह क्षेत्र सीमा विस्तार के बाद शहर से जुड़ा है और विस्तारीकरण के बाद इस क्षेत्र में जल संकट की समस्या बनी हुई थी। जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नलकूप की स्थापना का निर्णय लिया गया है, जिससे क्षेत्र की स्थिति में निश्चित रूप से सुधार होगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की योजनाओं की सहायता से नगर के प्रत्येक मोहल्ले में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मिलकर भी वार्ड की समस्याओं को समझने का प्रयास किया और भरोसा दिया कि पालिका इस नवविस्तारित क्षेत्र में सभी प्रकार के कार्यों को कराने में प्राथमिकता रखेगी। साथ ही उन्होंने लोगों ने अपने वार्ड को स्वच्छ और आदर्श वार्ड बनाने में पालिका के सफाई कर्मियों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सहयोग करने के लिए भी प्रेरित किया।
गौरतलब है कि जिस क्षेत्र में नलकूप लगाया जा रहा है, वह राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का भी आवासीय क्षेत्र है। पालिका अध्यक्ष ने जनता के लोगों को भरोसा दिलाया कि नलकूप निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा और इसके बाद संबंधित क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। यह पहल ना सिर्फ पेयजल संकट को दूर करेगी बल्कि लोगों के जीवनस्तर में भी सुधार लाएगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय सभासद बबीता सिंह के अलावा पालिका बोर्ड सदस्य अमित पटपटिया, हिमांशु कौशिक, अमित कुमार, योगेश मित्तल, भाजपा नेता विकल्प जैन, कपिल पाल और क्षेत्र के अन्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने नगरपालिका परिषद द्वारा उठाए गए इस जनहितैषी कदम की सराहना की।