undefined

शहर में दस हजार पेड़ लगायेगी पालिकाः मीनाक्षी स्वरूप

नौ जुलाई को कम्पनी बाग से शुरू होगा पालिका का वृहद वृक्षारोपण अभियान, सभी से सहभागिता की अपील

शहर में दस हजार पेड़ लगायेगी पालिकाः मीनाक्षी स्वरूप
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की ओर से शहर को हरा भरा बनाने के लिए हरित संकल्प को धरातल पर लाते हुए इस बार वृक्षारोपण अभियान में दस हजार पेड़-पौधों का रोपण करने की तैयारी कर ली है। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पर्यावरण संरक्षण की नीति के तहत शहर के 55 वार्डों में चिन्हित 24 स्थानों पर वृक्षारोपण की पूरी विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए पालिका अधिकारियों को सभासदों के साथ मिलकर पौधारोपण करने के निर्देश दिये हैं। इसके लिए पालिका के वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत नौ जुलाई को कम्पनी बाग से की जायेगी।


वृक्षारोपण में नगरीय निकायों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को शाम प्रदेश के सभी निकायों के अध्यक्ष और अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करते हुए नौ जुलाई से आरम्भ हो रहे वृक्षारोपण अभियान 2025-25 के सफल क्रियान्वयन के सम्बंध में निर्देश दिये। पालिका सभाकक्ष में पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने भी बोर्ड सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ इस मीटिंग में प्रतिभाग किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए कहा कि ये वृक्षारोपण अभियान सरकार का पर्यावरण संरक्षण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम का आह्नान करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों में एक भावनात्मक प्रेरणा जागृत की है।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान में पालिका को शहरी क्षेत्र में 9932 पेड़ लगाने का लक्ष्य शासन से आवंटित हुआ है। इसके लिए पौधे भी प्राप्त हो चुके हैं और पालिका ने इनका रोपण करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर 24 स्थान चिन्हित किये हैं, इनमें वेदांता, वैशाली, वसुन्धरा, सुरेन्द्रनगर जैसी पॉश कालोनियों के साथ ही किदवईनगर एसटीपी प्लांट, नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज, भोपा रोड और एटूजेड रोड डिवाईडर, कच्ची सड़क व रुड़की रोड डिवाईडर, कांशीराम कालोनी सरकूलर रोड व खान्जापुर कालोनी, जनकपुरी श्मशान घाट, वहलना, सुभाषनगर, कूकड़ा, कृष्णापुरी, नई मंडी स्थल, प्रेमपुरी गांधी पार्क आदि शामिल हैं। कुछ स्थानों पर वृक्षारोपण का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन नौ जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कमला नेहरू वाटिका कम्पनी गार्डन से पालिका अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण का वृहद अभियान भी शुरू करने जा रही हैं।


पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने भोपा रोड स्थित विश्वकर्मा चौक डिवाइडर पर चल रहे वृक्षारोपण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा स्वयं अपने हाथों से पौधारोपण कर पालिका की शहर के लिए हरित संकल्प की इस मुहिम में सभी की सहभागिता का प्रेरणादायी संदेश देने का काम किया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा विश्वकर्मा चौक से दिल्ली देहरादून हाईवे बाईपास तक बने डिवाइडर पर 250 पौधे लगाए जा रहे हैं, जो न सिर्फ शहर की सुंदरता बढ़ाएंगे बल्कि प्रदूषण को भी कम करेंगे। सभी से योगदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति एक पेड़ ज़रूर लगाएं और पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दें।

Next Story